अपनी ही सरकार के विरोध में सचिन पायलट: 2008 बम ब्लास्ट केस में आरोपियों के रिहाई पर बताई गृह विभाग की लापरवाही

राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस नेता सचिन पायलट के अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देते नजर आए। 2008 बम ब्लास्ट केस में आरोपियों को रिहाई मिलने के बाद गृह मंत्रालय की बताई लापरवाही। सही से काम नहीं करने वाले पुलिस के खिलाफ एक्शन लेने की कही बात।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 30, 2023 3:55 PM IST / Updated: Mar 30 2023, 09:27 PM IST

जयपुर (jaipur news). 13 मई 2008 को जयपुर में हुए बम धमाकों के मामले में गिरफ्तार किए गए चार युवकों को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। लोअर कोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने इस सजा को माफ कर दिया है। 15 साल के बाद हाईकोर्ट के इस फैसले के आने पर अब राजस्थान की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वैसे ही मुख्यमंत्री गहलोत को इस मामले में लगातार खींच रहे हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान बाजी कर डाली है।

आरोपियों की रिहाई में बताई प्रदेश गृह विभाग की कमी

Latest Videos

आज मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि धमाके हुए हैं, यह सब को दिख रहा है। यह धमाके कौन कर गया यह किसी को पता नहीं। बहुत ही बेज्जती वाली बात है। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से एक्शन होना चाहिए। सचिन पायलट ने कहा कि यह गृह विभाग की खामी है । गृह विभाग के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, इस कारण अपर कोर्ट ने सरकार को धूल चटा दी। दरअसल गृह विभाग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास ही है । उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सचिन पायलट लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान बाजी करते रहे हैं । फिर चाहे वह पार्टी का कार्यक्रम हो या निजी जिंदगी का मामला हो।

निजी डॉक्टरों की हड़ताल पर रखी अपनी बात

सचिन पायलट ने राजस्थान में चल रही निजी डॉक्टरों की हड़ताल के बारे में भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्ष अडियल है। दोनों ही पक्षों को बैठकर यह मामला सुलझाना होगा । दोनों पक्षों में एक पक्ष चिकित्सकों का है और दूसरा पक्ष सरकार का है। इस मामले में भी सरकार के खिलाफ उन्होंने बयान बाजी करने से परहेज नहीं किया है।

4 सालों से जारी है पायलट- गहलोत में खींचतान

पिछले 4 साल के दौरान सचिन पायलट लगातार सरकार के खिलाफ बयान देते रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार उनके बयान बाजी के खिलाफ कड़े बयान देते रहे हैं। दोनों की खींचतान सोनिया गांधी तक पहुंच चुकी है। दोनों की खींचतान अब भी जारी है और इसी खींचतान को कम करने के लिए पार्टी के राजस्थान के नए प्रभारी रंधावा भी लगातार प्रयास कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- PM नरेंद्र मोदी के दौसा दौरे से पहले सचिन पायलट ने लिखा पत्र, जानिए आखिर क्या लिखा गया है इस लेटर में

Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos