सार
राजस्थान के दौसा जिले में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने आने वाले है। लेकिन पीएम के आने से पहले ही कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उनको पत्र लिखा है। इस खत में पायलट ने 4 करोड़ लोगों के हित की बात कही
दोसा (dausa).राजस्थान के दौसा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 18000 करोड़ रुपयों से बनी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के राजस्थान आगमन से पहले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने ऐसी मांग की है जो 4 करोड से भी ज्यादा लोगों के पक्ष में है। अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मांग पर कितना गौर करते हैं ।
आखिर ऐसी क्या मांग की गई है पत्र में समझिए
दरअसल कल होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी दौसा के बांदीकुई क्षेत्र में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस जनसभा में 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है । लेकिन इस आयोजन से पहले जो चिट्ठी सचिन पायलट ने लिखी है उसमें लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान नहर परियोजना यानी इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर दें। लहरों को आपस में जोड़ने और राजस्थान समेत आसपास के कई राज्यों के लोगों को पानी पिलाने के लिए यह परियोजना शुरू की जानी है। राजस्थान के करीब चार करोड़ लोगों को इससे सीधा फायदा होगा। इस परियोजना के बारे में साल 2017-2018 के बजट में राजस्थान की सरकार ने घोषणा की थी। लेकिन इस घोषणा के बाद इस योजना में अभी तक ज्यादा कोई काम नहीं हो सका है।
लहरों को आपस में जोड़ने की योजना पर नहीं बनी सहमति
दरअसल इस योजना में लगने वाले धन का एक मोटा हिस्सा केंद्र सरकार को देना है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान की कांग्रेस सरकार में इसे लेकर अभी तक एक राय नहीं बनी है। कांग्रेस सरकार चाहती है कि 60 फ़ीसदी से ज्यादा पैसा केंद्र सरकार दे क्योंकि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। जबकि केंद्र सरकार ने इस मामले में अभी तक स्थितियां स्पष्ट नहीं की है। इस प्रोजेक्ट में करीब 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा लगना है। इस योजना के शुरू होने से पूरे राजस्थान में पीने के पानी की समस्या 80 फ़ीसदी से भी ज्यादा हल हो जाएगी।
अब देखना यह होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना के बारे में कुछ चर्चा करते हैं या नहीं । वह कल बड़े प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए राजस्थान में है।
इसे भी पढ़े- 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे सम्भाल कर उपयोग करना चाहिए - सचिन पायलट