राजनीतिक धमाका: BJP एमपी किरोड़ी लाल मीणा ने अशोक गहलोत पर फोड़ा 3500 करोड़ रु. का बम

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आते ही कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ने लगी है। बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम पर 3 हजार 500 करोड़ रुपए के घोटालें का बम फोड़ा है। एमपी मीणा ने कहा- हमारे पास सबूत है, ED को सौंपेंगे।

जयपुर (jaipur news). चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की परेशानियां फिर से बढ़ना शुरू हो गई है। कई दिनों से शांत बैठे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चिर प्रतिद्वंदी भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा फिर से फॉर्म में आ गए हैं। मंगलवार, 6 जून की दोपहर करीब 3:00 बजे उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ एक बड़ी जानकारी मीडिया को दी है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में मीडिया को कहा है कि वह जल्द ही ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय से मिलने जा रहे हैं, उनके पास सबूत है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3500 करोड रुपए का घोटाला किया है।

जयपुर में बीजेपी एमपी मीणा ने सीएम गहलोत पर लगाए घोटाले के आरोप

Latest Videos

दरअसल सांसद किरोडी लाल मीणा जयपुर के प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने बयान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने 3 हजार 500 करोड़ रुपए के घोटाले किए हैं। इसमें वाईफाई घोटाला, मेन पावर घोटाला समेत कई अन्य घोटाले हैं। इन तमाम घोटालों के हमारे पास सबूत भी हैं। सांसद मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नजर में यह सब कुछ है, उसके बावजूद भी उन्होंने किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की है।

बीजेपी एमपी मीणा ईडी को सौपेंगे घोटाले के सबूत

किरोड़ी लाल का कहना था कि इन पूरे घोटालों की जांच के लिए उनकी टीम जल्द ही ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से मिलेगी, सबूतों की एक कॉपी उन्हें भी दी जाएगी, ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि ईडी की जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा। ईडी मुंह से खाया हुआ नाक से सब निकाल लेगी। दरअसल पिछले 2 दिन से राजस्थान के 7 शहरों में 27 जगहों पर ईडी ने छापेमारी कर रखी है। सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक करने के बाद उनसे करोड़ों रुपया कमाने वालों के खिलाफ ईडी छापे मार रही है।

कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत ने आरोपों पर नहीं दी प्रतिक्रिया

ईडी की दखल के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान भी दिया था कि जब हमारी पुलिस टीमें अच्छा काम कर रही है और लगातार गिरफ्तारियां कर रही है तो ऐसे में ईडी को भेजने की सरकार को कहां जरूरत आ पड़ी थी। वहीं सांसद मीणा द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाए गए घोटाले के आरोपों के बाद फिलहाल सीएम या उनके किसी भी नजदीकी नेता से कोई बयान सामने नहीं आया है।

जानकारी हो कि इससे पहले भी कई बार राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने सरकारी निवास पर कैबिनेट के मंत्रियों की मीटिंग लेंगे इस मीटिंग में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगना संभव है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts