कुछ देर बाद CM अशोक गहलोत पेश करेंगे बजट: इस बार सब कुछ होगा खास, खुलेगा नौकरियों का पिटारा

Published : Feb 10, 2023, 09:27 AM IST
jaipur news rajasthan budget 2023 CM Ashok Gehlot will present the budget today

सार

राजस्थान की जनता के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करने वाले हैं। गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों पर फोकस करने वाला होगा।

 

जयपुर. चंद घंटों में राजस्थान का बजट पेश होना शुरू हो जाएगा। पहली बार सरकार ने इस बजट की थीम डिसाइड की है। बजट इस बार बचत..... बढ़त.... राहत... के उपर लागू होगा। यानि बजट में इस बार आपको सरकार की ओर से बचत, बढ़त और राहत देखने को मिलेगी। बजट महिलाओं और युवाओं पर केंद्रीत होगा यह पहले ही तय कर दिया गया है। सवेरे ग्यारह बजे से शुरू होने वाला यह बजट दोपहर एक बजे तक चलेगा।

बजट में खुलेगा नौकरियों का पिटारा

राजस्थान को गहलोत सरकार के इस बजट से बहुत उम्मीद है। बताया जा रहा है कि नौकरियों का पिटारा खुलेगा, महिलाओं के लिए पास सिस्टम लागू होगा सरकारी वाहनों में यात्राओं का, बुजुर्गों की पेंशन को लेकर भी सरकार अपनी ओर से कुछ घोषित कर सकती है। सबसे बड़ी बात ये है बजट पेश करने से पहले यानि पिछले दो दिन से सीएम की तबियत कुछ सही नहीं है, लेकिन वे आज बजट पेश करने को तैयार हैं।

सरकार इस बार बजट में कर सकती है कुछ नए प्रयोग

यह पहली बार है कि सरकार बजट पेश करने से पहले खुद इसे हर संभव प्लेटफार्म पर लाइव करने की भी तैयारी कर रही है। सीएम खुद इस बारे में लगातार मैसेज जारी कर रहे हैं। सरकार इस बार बजट में कुछ नए प्रयोग करती भी नजर आ सकती है। इस बार सरकार ओला उबर जैसे एप को लागू कर सकती है ताकि जो जरुरत मंद वर्कर हैं और निजी कंपनियों में काम करते हैं उनको परेशानी नहीं आए।

आखिरी बजट गरीब परिवारों के लिए समर्पित

बताया जा रहा है कि गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट गरीब परिवारों पर विशेष फोकस है। फिर चाहे पांच सौ रुपए में सलेंडर देना हो या फिर गरीबों को रसोई किट देना हो। गरीबों और जरूरमंदों के लिए सरकार कई योजनाएं लाने की तैयारी कर रही है। बिजली और पानी भी मुफ्त देने की बात बजट में की जा सकती है। गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट है। उसके बाद इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद