संडे नहीं होगा फन डे: राजस्थान में है और घर से घूमने निकल रहे हैं तो प्रदेश पुलिस की ये खबर पहले ही पढ़ ले

Published : Jun 04, 2023, 01:21 PM IST
rajasthan police

सार

राजस्थान में माहौल खराब और सड़कों पर हंगामा करने वालों के खिलाफ प्रदेश पुलिस नया प्रयोग कर रही है। इसके लिए शनिवार और रविवार का दिन चुना गया है। घर से निकलने पहले पढ़ लें ये खबर और कर लें तैयारी। नहीं तो जेब पर पड़ेगा एक्स्ट्रा भार।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में पिछले कुछ सप्ताह से पुलिस नई प्लानिंग कर रही है। हर शनिवार और रविवार को माहौल खराब करने वाले, बेवजह सड़कों पर हंगामा करने वाले और यातायात के नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। पिछले दो शनिवार और रविवार को पुलिस ने हेलमेट पहनकर वाहन नहीं चलाने वालों को समझाती रही और इस शनिवार यानी कल शाम को पुलिस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। रविवार के दिन भी राजस्थान पुलिस हेलमेट पहनकर वाहन नहीं चलाने वालों को सुबह से टारगेट करने में जुट गई है । ऐसे में अगर आप संडे मनाने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो इन दो बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

राजस्थान पुलिस ने ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ कर रही कार्रवाई

राजस्थान पुलिस के अनुसार यदि आप प्रदेश की सड़कों पर अपने वाहनों के साथ निकले है और दो पहिया वाहन पर जा रहे हैं तो दोनों सवारी हेलमेट लगाए और कार पर जा रहे हैं तो सभी सवारी सीट बेल्ट  लगाए। जो लोग बिना हेलमेट निकल रहे है उनके चालान बनाए जाएंगे। शनिवार, 3जून की शाम को कुछ ही घंटों में राजस्थान में 15 हजार पुलिस वालों ने एक साथ अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में करीब 37000 से ज्यादा लोगों को बिना हेलमेट पकड़ लिया। 

राजस्थान में रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए पुलिस ने चलाई मुहिम

एडीजी यातायात वी के सिंह ने बताया कि अभियान में आमजन के व्यापक सहयोग मिला और अधिकांश वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए मिले।उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने सभी दुपहिया वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए स्वयं की सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से उपयुक्त गुणवत्ता का हेलमेट पहनने का आग्रह किया। साथ ही अभिभावकों से अपने बच्चों को दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनाने का आग्रह किया।

राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में बनाए इतने चालान

एडीजी ने बताया कि सीकर जिले में 2731, उदयपुर में, 1640, जयपुर ग्रामीण में 1564, अलवर में 1338, अजमेर में 1542, जयपुर पूर्व में 1246 व जोधपुर ग्रामीण जिले में 1892 कार्रवाई की गई। राज्य स्तर पर जयपुर रेंज में 8001, बीकानेर रेंज में 4712, भरतपुर रेंज में 3642, अजमेर रेंज में 3976, उदयपुर रेंज में 5352, जोधपुर रेंज में 4378, कोटा रेंज में 4872, जयपुर कमिश्नरेट में 4673 दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। रविवार को भी ट्रैफिक रूल्स ब्रेक करने वालों पर पुलिस की नजर है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस पर बनी फिल्म का टीजर मचा रहा धूम: मूवी का राइटर से लेकर हीरो तक असली पुलिसवाला...शानदार है मोटिव

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी