सार
राजस्थान में एक मूवी का टीजर धूम मचा रहा है। इस मूवी की खासियत है कि इसके सारे कलाकार पुलिस महकमे से जुड़े हुए है। इतना ही नहीं इस मूवी को लिखने और मैन लीड प्ले करने वाला हीरो भी असली पुलिस है। जानें क्या है द पुलिस मित्र फिल्म को बनाने का मोटिव।
जयपुर (jaipur news). आपने हमेशा राजस्थान के इतिहास और यहां के गैंगस्टर पर बनी फिल्म के बारे में तो सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में पहली बार एक ऐसी फिल्म तैयार हुई है जो समाज को पुलिस से जोड़ने का काम करेगी। ताज्जुब की बात तो यह है कि इस फिल्म को तैयार करने वाला भी एक पुलिसकर्मी है। और इसमें एक्टिंग करने वाले सभी स्थानीय लोग। बेहद कम खर्चे में तैयार हुई इस फिल्म के अब राजस्थान में चर्चे होने शुरू हो गए हैं। जो जल्द ही लांच होगी।
सामान्य लोगों और पुलिस के बीच की दिखाई स्ट्रांग बॉन्डिंग
दरअसल राजस्थान में पिछले लंबे समय से कम्युनिटी पुलिसिंग की शुरुआत की गई है। इसमें आमजन को पुलिस से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके तहत मित्र बनकर युवा और अन्य लोग पुलिस को अपराध रोकने के लिए जरूरी सूचनाएं देते हैं। इसके अलावा पुलिस का हर एक तरीके से सहयोग करते हैं। इसी को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर के सागवाड़ा एसएचओ हिमांशु सिंह राजावत ने इस पहल की शुरुआत की है। इस फिल्म का नाम है द इनफॉर्मर,पुलिस मित्र। जिसने कलाकार और म्यूजिक चयन से लेकर सिंगर भी स्थानीय ही है। ये मूवी पुलिस और जनता के बीच के स्ट्रांग बॉन्डिंग को दिखाती है जहां आम जनता अपराध रोकने में पुलिस की मदद करती है।
क्या है इस मूवी को बनाने का मोटिव
वहीं इस फिल्म में जो कहानियां है वह हकीकत की कहानियां है जिसे पुलिसकर्मियों ने आपस में मिलकर लिखा है। इस फिल्म में जो कलाकार काम कर रहे है वे ऐसे पुलिस वाले और स्थानीय लोग है जिन्हें एक्टिंग का ए तक नहीं आता है। इस फिल्म के आने के बाद यह दर्शाया जाएगा कि एक पुलिस मित्र बनकर कैसे हम हमारे आसपास के अपराध को रोकने में पुलिस की मदद कर सकते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में पुलिस मित्र योजना से जुड़ने के लिए पुलिस लगातार युवाओं को मोटिवेट कर रही है। हालांकि राजस्थान में यहां पुलिस मित्रों को कोई मानदेय नहीं मिलता लेकिन कई स्टेट ऐसे भी है जहां पुलिस मित्रों को मानदेय भी दिए जाते हैं।
राजस्थान में बकायदा कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए एक आईजी लेवल का अधिकारी भी तैनात किया गया है। वर्तमान में संदीप सिंह इसकी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। फिल्म के प्रोडक्शन में आईपीएस दिनेश एमएन सहित राजस्थान पुलिस के कई सीनियर अधिकारियों का भी सहयोग मिला है।