राजस्थान रोडवेज भले ही करोड़ों के घाटे में चल रही है लेकिन विभाग फिर भी नए- नए एक्सपेरिमेंट कर रहा है। इसी कड़ी में ऐसी बस सुविधा चालू की है जो कि कहने को तो बस है लेकिन फेसिलिटी ट्रेन के सेकंड ऐसी की याद आ जाए।
जयपुर (jaipur news). वैसे तो राजस्थान रोडवेज हजारों करोड़ रुपयों के घाटे में है, लेकिन उसके बावजूद भी विभाग नए प्रयोग कर रहा है। अब रोडवेज विभाग ने एक ऐसी बस चलाई है जो है तो बस लेकिन उसमें सुविधाएं ट्रेन के एसी कोच के जैसी है। इस बस को पसंद किया जा रहा है और लगभग हर रोज यह बस खचाखच भरी हुई चल रही है।
राजस्थान से महाराष्ट्र तक चलती है स्पेशल बस
जयपुर से रवाना होकर यह बस करीब 1 हजार 250 किलोमीटर का सफर तय करती है और राजस्थान के कई जिलों में ठहरती है । इस बस को हाल ही में शुरू किया गया है। यह बस जयपुर के सिंधी कैंप से रवाना होकर महाराष्ट्र के कल्याण तक पहुंचती है। राजस्थान रोडवेज की यह संभवत है पहली बस है जिसमें ट्रेनों जैसी सुविधाएं दी गई है। ट्रेन के सेकंड एसी क्लास की जैसी तमाम सुविधाएं इस बस में उपलब्ध है।
बस में है ऐसी कोच जैसी सुविधाएं
रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि यह बस जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से रवाना होकर अजमेर, ब्यावर, पाली, सोजत, माउंट आबू , गुजरात के सूरत , वडोदरा होते हुए महाराष्ट्र के कल्याण तक पहुंचती है और इसी रूट से वापस जयपुर पहुंचती है। बस 42 सीटर है इसमें 15 एसी बर्थ है। ट्रेन के सेकंड क्लास एसी जैसी सुविधाएं इस बस में दी गई है । बस लोकप्रिय हो रही है और इसी तर्ज पर और बसें बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
पुरानी बसों को बदल नई बसें खरीदी जा रही
वर्तमान में राजस्थान रोडवेज के बेड़े में करीब 4000 बसें हैं । इन बसों में से 900 बसों को जल्द ही रूट से हटाया जा रहा है। इनकी जगह पर करीब 1200 नई बसें खरीदने की तैयारियां शुरू कर दी गई है । इस बीच राजस्थान रोडवेज में 5000 नई भर्ती का नोटिफिकेशन भी सरकार ने जारी कर दिया है। यह यह भर्ती बस चालक, परिचालक समेत अन्य पदों पर होने वाली है। इस भर्ती में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी आवेदन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज डिपार्टमेंट पिछले कई सालों से लगातार घाटे में चल रहा है लेकिन इस तरह के कुछ नए प्रयोग से विभाग के अधिकारी इसे घाटे से उबारने की कोशिश कर रहे हैं।