एक बार फिर चर्चा में आए राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष, पुलिस को नई कार रौब दिखाना पड़ा भारी

राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी महारानी कॉलेज में चाटा खाने के बाद अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए। नई कार का रौब डाला तो पुलिस वालों ने सिखा दिया सबक। घटना का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो।

जयपुर (jaipur). पिछले दिनों राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी गर्ल्स कॉलेज यानि महारानी कॉलेज में राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। यह मामला अब जैसे तैसे शांत हुआ तो इस घटना के बाद अब निर्मल चौधरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिसकर्मियों से उलझते हुए हैं ।

नई गाड़ी को बिना नंबर प्लेट लेकर निकले सड़कों पर

Latest Videos

दरअसल जयपुर मैं शनिवार को यातायात पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का चालान काट दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष बनने के बाद निर्मल चौधरी ने कुछ दिन पहले ही नई गाड़ी ली थी और अभी उस पर नंबर नहीं लगाए थे। नंबर प्लेट पर छात्रसंघ अध्यक्ष की पट्टी लगी हुई थी। नई गाड़ी से संबंधित किसी भी तरह की सूचना गाड़ी पर नहीं दी गई थी। इस पर जब पुलिस कर्मियों ने गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो दस्तावेज भी पुलिसकर्मियों को नहीं दिए गए। ऐसे में यातायात पुलिसकर्मियों ने निर्मल चौधरी का चालान काट दिया।

छात्रसंघ की गाड़ी का भी काट दिया चालान

चालन काटने के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी लगातार निर्मल चौधरी पर गाली गलौज करने और धमकाने का आरोप लगा रहे हैं। यातायात पुलिसकर्मी का कहना है कि निर्मल चौधरी गालियां दे रहे हैं और भी बात नहीं मान रहे हैं। उधर इस घटनाक्रम के दौरान हैं पुलिसकर्मी ने निर्मल चौधरी का चालन भी काट दिया।

उल्लेखनीय है कि अपने विवादित बयानों और अन्य कारणों से अक्सर चर्चा में रहने वाले निर्मल चौधरी अब नई गाड़ी का चालान काटने के बाद चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। मालूम हो कि निर्मल चौधरी जिस दिन राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष चुने गए थे उसी दिन उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकाया था और अध्यक्ष होने का जमकर रौब जमाया था।

छात्रसंघ के अध्यक्ष का पुलिस से उलझते का वीडियो वायरल..

इसे भी पढ़े- राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को भरी सभा में जड़ा चांटा, देखते रह गए केंद्रीय मंत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, खासियत देख फौरन कर देंगे बुकिंग
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025