राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी महारानी कॉलेज में चाटा खाने के बाद अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए। नई कार का रौब डाला तो पुलिस वालों ने सिखा दिया सबक। घटना का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो।
जयपुर (jaipur). पिछले दिनों राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी गर्ल्स कॉलेज यानि महारानी कॉलेज में राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। यह मामला अब जैसे तैसे शांत हुआ तो इस घटना के बाद अब निर्मल चौधरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिसकर्मियों से उलझते हुए हैं ।
नई गाड़ी को बिना नंबर प्लेट लेकर निकले सड़कों पर
दरअसल जयपुर मैं शनिवार को यातायात पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का चालान काट दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष बनने के बाद निर्मल चौधरी ने कुछ दिन पहले ही नई गाड़ी ली थी और अभी उस पर नंबर नहीं लगाए थे। नंबर प्लेट पर छात्रसंघ अध्यक्ष की पट्टी लगी हुई थी। नई गाड़ी से संबंधित किसी भी तरह की सूचना गाड़ी पर नहीं दी गई थी। इस पर जब पुलिस कर्मियों ने गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो दस्तावेज भी पुलिसकर्मियों को नहीं दिए गए। ऐसे में यातायात पुलिसकर्मियों ने निर्मल चौधरी का चालान काट दिया।
छात्रसंघ की गाड़ी का भी काट दिया चालान
चालन काटने के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी लगातार निर्मल चौधरी पर गाली गलौज करने और धमकाने का आरोप लगा रहे हैं। यातायात पुलिसकर्मी का कहना है कि निर्मल चौधरी गालियां दे रहे हैं और भी बात नहीं मान रहे हैं। उधर इस घटनाक्रम के दौरान हैं पुलिसकर्मी ने निर्मल चौधरी का चालन भी काट दिया।
उल्लेखनीय है कि अपने विवादित बयानों और अन्य कारणों से अक्सर चर्चा में रहने वाले निर्मल चौधरी अब नई गाड़ी का चालान काटने के बाद चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। मालूम हो कि निर्मल चौधरी जिस दिन राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष चुने गए थे उसी दिन उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकाया था और अध्यक्ष होने का जमकर रौब जमाया था।
छात्रसंघ के अध्यक्ष का पुलिस से उलझते का वीडियो वायरल..
इसे भी पढ़े- राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को भरी सभा में जड़ा चांटा, देखते रह गए केंद्रीय मंत्री