राजस्थान में हुई आरपीएससी पेपर लीक मामले में पहली सरकारी एजेंसी पर पड़ी रेड। एसओजी की रेड में हुआ शॉक करने वाला खुलासा। एजेंसी के अंदर से ही हो रहे थे पेपर लीक। करोड़ों रुपयों में बिका था शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर। एजेंसी के मेंबर हुए अरेस्ट।
जयपुर (jaipur). पिछले साल नवंबर के महीने में राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया गया था । 5 दिन में 15 लाख से ज्यादा बच्चों ने सरकारी शिक्षक बनने के लिए पेपर दिया था , लेकिन इस परीक्षा के दौरान जनरल नॉलेज का पेपर एग्जाम से कुछ देर पहले लीक हुआ । यह परीक्षा आरपीएससी यानी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने करवाई थी । पेपर लीक होने के बाद से अब तक एसओजी ने 65 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए हैं ।
एजेंसी के अंदर बैठे अधिकारी भी शामिल
इस मामले में आज सबसे बड़ा खुलासा हुआ है । यह पेपर आरपीएससी से ही लीक हुए थे। एसओजी ने इस मामले में आरपीएससी के मेंबर बाबूलाल कटारा आरपीएससी में एक अफसर की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर गोपाल और बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को गिरफ्तार किया है ।
बड़ा मगरमच्छ बाकी- सांसद मीणा
इतनी बड़ी गिरफ्तारी होने के बावजूद भी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि अभी तक भी बड़ा मगरमच्छ बाकी है यानी एसओजी की जांच अब भी जारी रहने वाली है । ऐसा पहली बार हुआ है कि आरपीएससी से किसी कर्मचारी या अफसर को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया हो । इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।
सरकारी एजेंसी हर साल कराती है दर्जनों एग्जाम
आरपीएससी राजस्थान सरकार की एक एजेंसी है जो हर साल दर्जनों सरकारी भर्ती परीक्षाएं और अन्य भर्ती परीक्षाएं कराती है। इस मामले में आरपीएससी के मेंबर गिरफ्तार होने के बाद अब पूरे के पूरे आरपीएससी पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी बयान आया है। उन्होंने लिखा है कि पेपर लीक करने वाला कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ राजस्थान सरकार बिल्कुल भी नहीं सहेगी ।
सीएम गहलोत का बयान….
अब देखना यह होगा कि आरपीएससी से अब और किस को गिरफ्तार किया जाता है । यह भी पता चला है की आरपीएससी से शेर सिंह ने यह पेपर निकलवाया था। शेर सिंह को पिछले दिनों एसओजी ने गिरफ्तार किया था। वह बाबूलाल कटारा का मित्र है।
इसे भी पढ़े- पेपर लीक माफिया जिस गर्लफ्रेंड की वजह से पकड़ा गया , उसी के घर 5 फीट जमीन के अंदर मिले लाखों भरे मटके