
बीकानेर. खबर राजस्थान के बीकानेर जिले से है। बीकानेर जिले में श्री डूंगरगढ़ इलाके से एक प्राचीन मंदिर से करीब 40 किलो का चांदी का छत्र चोरी हो गया । यह एक ही छत्र था। जिसकी कीमत करीब 28 लाख रुपए से भी ज्यादा है । 40 किलो का यह छत्र चोरी होने के बाद अब पूरे जिले की पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। हर संभव तरीके से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है, साथ ही संप्रदाय विशेष के लोग भी अपने स्तर पर टोलियां बनाकर चोरों की तलाश कर रही है । मंदिर जसनाथ संप्रदाय का है , जो जिले का सबसे बड़ा मंदिर है और सैकड़ों साल पुराना है। मंदिर से संप्रदाय के लोग जुड़े हुए हैं।
चोरों ने मंदिर में सिर्फ मूर्ति छोड़ी
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आज सवेरे जब मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुंचे तो मंदिर के दरवाजे टूटे हुए। मिले उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी और उसके बाद पुलिस बुलाई गई । करीब 10:00 बजे पुलिस पहुंची , पता चला कि चोरों ने सिर्फ मूर्ति छोड़ी है । उसके अलावा मंदिर से सभी सामान चोरी कर लिया गया है।
इस मदिंर में हैं सिद्ध मूर्तियां
इस पूरे घटनाक्रम के बाद समाज के लोगों में गुस्सा है। दरअसल मंदिर में मूर्तियों की जगह समाज से जुड़े देवताओं की मूर्तियां लगी हुई है । यह सिद्ध मूर्तियां हैं। इनकी पूजा पाठ हर रोज समाज से ही जुड़े हुए पुजारी करते हैं ।
पूरे जिले की पुलिस में मचा है हड़कंप
एसपी तेजस्विनी गौतम का कहना है कि जिले के टॉप मोस्ट अफसर चोरों की तलाश में लगे हुए हैं। 40 किलो के चांदी के छत्र के अलावा छोटे-मोटे चांदी के जेवर और अन्य सामान भी चुरा लिए गए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।