वकीलों की दलील सुन न्याय करने वाली महिला जज खुद शिकायत करने पहुंची कोर्ट, सरकारी वकील के उड़े होश, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर से ऐसी खबर सामने आई है जिसको पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। यहां वकील की दलीले सुनकर लोगों को न्याय देने वाली जज खुद न्याय के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। जानिए क्या हो गई वजह की जज को ही पहुंचना पड़ा न्यायालय।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 8, 2023 7:25 AM IST

जयपुर. अक्सर हम सुनते हैं कि किसी को भी न्याय दिलाने के लिए वकील और जज न्यायपालिका की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इन दोनों के बीच ही विवाद हो और विवाद भी ऐसा कि जो खुद ही कोर्ट पहुंच जाए। राजस्थान के जयपुर जिले से एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है।

महिला जज ने कोर्ट पहुंच लगाई याचिका

Latest Videos

दरअसल श्रीगंगानगर के करणपुर इलाके में कार्यरत एडीजे इंदिरा ने राजधानी जयपुर शहर की फैमिली कोर्ट एक में एक एप्लीकेशन दाखिल की जिसमें उन्होंने बताया कि 24 नवंबर 2007 को उनकी शादी जयपुर के भारत अजमेरा से हुई थी। साल 2010 में दंपति के एक बेटी और उसके पास साल बाद 2015 में एक बेटा हुआ। जन्म होने के बाद से ही दोनों बच्चे अपनी मां के साथ ही रहे जिन्होंने अपने पिता की शक्ल तक नहीं देखी।

सरकारी नौकरी लगते ही बदला युवक का व्यवहार

एप्लीकेशन में एडीजे ने बताया कि शादी होने के बाद से ही उनका पति नौकरी की तलाश कर रहा था। तो महिला जज ने उसे फाइनेंशियल सपोर्ट भी किया। आखिरकार जैसे तैसे वह सरकारी वकील बन गया। लेकिन नौकरी लगने के बाद उसका पूरा का पूरा व्यवहार ही बदल गया। वह घर आना भी छोड़ चुका था। इसके अलावा अपने बच्चों की परवरिश में भी कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में अब उनके परिवार को भरण-पोषण की राशि मिलनी चाहिए।

कोर्ट ने गुजारा भत्ता देने का दिया आदेश

हालांकि इस मामले में सरकारी वकील ने भी कोर्ट में अपना जवाब दिया है जिसमें उसने बताया है कि उसकी पत्नी की हर महीने तनख्वाह करीब 2 लाख रुपए है। इसके अलावा उनकी पत्नी ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी भी डाली हुई है। ऐसे में प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया जाए। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में सरकारी वकील को ही अपने दोनों बच्चों के लिए हर महीने 12-12 हजार रुपए भरण पोषण देने का आदेश दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल