राजस्थान के उदयपुर शहर स्थित गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे हालात हो गए है कि युवाओं की शादियां तक नहीं हो रही है। स्थिति तो ये हो गई है कि लोग गांव छोड़कर जाने लगे है। वजह है कि इस गांव का टेक्नोलॉजी में पीछे होना।
उदयपुर (udaipur news). वर्तमान समय में इंटरनेट हर एक इंसान के लिए जरूरी हो चुका है। या यूं कहे कि इंटरनेट चलाना एक आम इंसान की आदत सी हो गई है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आज जहां हर कोने में नेटवर्क पहुंच रहा है वहीं इंटरनेट चलाने के लिए आपको पहाड़ी पर चढ़ना पड़े। यह बात चौंकाने वाली है लेकिन हैरान मत होइए यह हकीकत है। ऐसा सब कुछ होता है राजस्थान के उदयपुर जिले के एक गांव में। जहां लोगों को इंटरनेट चलाने के लिए ऊंची पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता हैं।
मोबाइल टावर लगे है पर नहीं चलता इंटरनेट
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के उदयपुर जिले के हल्दीघाटी रोड पर बने पिपड गांव की। जो उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर है। लेकिन गांव की भौगोलिक स्थिति ऐसी हो चुकी है कि गांव 1 गहराई में जा चुका है। यहां कंपनियों ने मोबाइल टावर तो लगाए हुए हैं लेकिन इसके बाद भी नेटवर्क नहीं आता है। अब यहां के लोगों को कोई भी इंटरनेट पर काम करना होता है तो वह गांव के पास बनी पहाड़ी पर जाकर अपना काम करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नेटवर्क न मिलने के चलते सही से किसी से बात तक नहीं हो पाती है।
गांव के युवाओं की नहीं हो रही शादी
अब इसी बात का असर यहां के लोगों पर भी पड़ने लगा है। यहां इंटरनेट और नेटवर्क की कमी के चलते युवाओं की शादी तक नहीं हो रही है। गांव की आबादी करीब 600 से 700 लोगों की है यदि किसी की शादी होगी जाती है तो उसकी पत्नी ज्यादातर समय अपने पीहर में बिताती है या फिर अपने पति को लेकर किसी दूसरी जगह चली जाती है।
इंटरनेट नहीं चलने के कारण खाली हो रहा गांव
इसी के चलते लोग यहां से धीरे-धीरे निकलना शुरू हो चुके हैं। हालात इस गांव में इतने बुरे हैं कि राशन डीलर को भी पोस मशीन पर कोई चीज अपलोड करने के लिए ऊंची पहाड़ी पर ही जाना होता है। भले ही नरेगा मजदूर गांव में काम कर रहे हो लेकिन उन्हें ऑनलाइन हाजरी पहाड़ी पर 3 किलोमीटर का सफर तय कर ही लगानी पड़ती है।
इसे भी पढ़े- 5G: अपने पुराने मोबाइल में ऐसे एक्टिवेट करें 5जी नेटवर्क, मिलेगी कई गुना तेज इंटरनेट स्पीड