मां का खौफनाक रूपः अपने कलेजे के टुकड़ों के साथ चुनी मौत, पानी से निकली लाशें तो मचा कोहराम, होश उड़ा देगी खबर

Published : Apr 07, 2023, 08:01 PM IST
ma commit suicide

सार

राजस्थान के जोधपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई। घटना का परिवार के लोगों को पता चला तो कोहराम मच गया। मां ने अपने बच्चों को गहरी नींद में सोते हुए उठाकर लेकर गई और गले से लिपटा पानी में छलांग लगा दी। सुसाइड की वजह हैरान करने वाली।

जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान के जोधपुर शहर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने दो बच्चों को अपने हाथों से मौत दे दी। 5 और 7 साल के इन बच्चों को पहले तो मा ने गहरी नींद में सुलाया। उसके बाद अपने साथ ले गई। पहले एक बच्चे को फेंका और उसके बाद दूसरे बच्चे को गोद में लेकर खुद भी पानी में छलांग लगा दी। तीनों की लाशें आज पुलिस ने बरामद की है। मामला जोधपुर जिले के लूणी थाना इलाके के रोहिचा कला गांव का है।

रात में सबके सामने बच्चों के साथ सोई मां, सुबह तीनों हुए गायब

लूणी पुलिस ने बताया कि फिलहाल मर्डर और सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाली शांति देवी अपने दो बेटों भावेश और भरत के साथ बीती रात कमरे में सो रही थी। भावेश और भरत के अलावा शांति देवी के नजदीक उसकी ननद की बेटी जो 13 साल की थी वह भी सो रही थी। आज सवेरे जब ननद की बेटी जागी तो उसने कमरे में किसी को नहीं पाया।

तालाब में देखा कुछ ऐसा की निकली चीख

वह अपने भाइयों को तलाश करने के लिए घर के नजदीक निकली तो पास ही तालाब में लाशें दिखाई दी । वह चीखती हुई घर दौड़ी और परिवार के लोगों को इस बारे में बताया । इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर गोताखोर बुलाए और उनकी मदद से तीनों लाशें बाहर निकाली गई । फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ।

घर में थी खुशहाली फिर भी किया शॉकिंग काम

परिवार से पूछताछ में पता चला कि शांति देवी का किसी तरह का कोई विवाद घर में नहीं था। पीहर पक्ष में भी उसकी किसी से बातचीत नहीं हुई थी। 30 साल की शांति देवी डायबिटीज की मरीज थी और दिन में 2 बार उसे इंसुलिन देना होता था। पुलिस आशंका जता रही है कि इसी कारण उसने सुसाइड कर लिया और साथ में अपने दोनों बच्चों की जान भी ले ली। फिलहाल परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़े- गाजियाबाद: प्रेमिका की गोली मारकर हत्या के बाद युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी