बुजुर्ग दंपत्ति फीवर के इलाज के लिए आए थे सरकारी हॉस्पिटल, लेकिन वहां हो गया कांड, गनीमत रही बची जान

राजस्थान में सरकार भले ही सरकारी हॉस्पिटलों में नई तकनीक लेकर आ रही है लेकिन बेसिक सुविधाओं की अनदेखी अभी भी जारी है। जिसका शिकार इलाज कराने आई बुजुर्ग दंपती हो गई। दरअसल उनके ऊपर एक चलता हुआ पंखा आकर गिरा। गनीमत रही बड़ा हादसा नहीं हुआ।

कोटा (kota news). राजस्थान के हॉस्पिटलों में सरकार भले ही लगातार अलग-अलग तरीके की मशीन लेकर आ रही हो। जिनसे की मरीजों का कम कीमत में उचित इलाज कराना संभव हो पाए, लेकिन यहां के हॉस्पिटल की हालत आज भी पूरी तरह से जर्जर है। हॉस्पिटल की बिल्डिंग जगह-जगह से टूटी हुई रहती है। जिसके चलते हमेशा कोई हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

अचानक से सिर में आकर गिरा चलता पंखा

Latest Videos

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है। जहां के एक सरकारी हॉस्पिटल की जर्जर छत पर लगा पंखा नीचे बैठे हुए मरीज दंपति पर आकर गिर गया। दोनों पति-पत्नी पंखा गिरने से घायल हो गए। बुजुर्ग पति के सिर पर चोट आई है। वही बुजुर्ग पत्नी एक आंख पर कट लगते लगते बच गया। घटना कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में हुई।

बुखार का इलाज कराने आए थे, नया जख्म मिल गया

यहां 70 साल के बुजुर्ग प्यारा सिंह और उनकी पत्नी पिछले करीब तीन-चार दिनों से वायरल बुखार से पीड़ित थे। डॉक्टर से बुजुर्ग पति को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया। वही उनकी पत्नी को भी इलाज के लिए पति के पास रहने की हिदायत दी। ऐसे में दोनों बेड पर बैठे हुए थे कि अचानक तेज स्पीड में चलता हुआ पंखा उन पर आ गिरा। इस पंखे से बुजुर्ग प्यारा सिंह के सिर पर एक कट लग गया। जबकि उनकी पत्नी की आंख के पास एक छोटा कट लगा।

हालांकि इस बारे में हॉस्पिटल के स्टाफ का कहना है कि छत और पंखे दोनों ही पुराने थे। समय-समय पर इनकी रिपेयरिंग और मेंटेनेंस का काम भी करवाया जाता है। हादसे की जांच करवाई जा रही है कि आखिर किन कारणों से पंखा नीचे गिरा।

इसे भी पढ़े- धनबाद में दिल दहलाने वाला हादसा, हॉस्पिटल में आग लगने से 6 की दर्दनाक मौत, खिड़की से लटके जान की गुहार लगाते रहे डॉक्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।