खौफनाक प्लान: पिता की हत्या कराने बेटे ने हायर किए किलर, वजह गर्लफ्रेंड की खुशी

Published : Mar 02, 2025, 10:34 AM IST
Jaipur News

सार

जयपुर में एक बेटे ने अपने पिता को मारने के लिए शूटर हायर किए। पिता के घर वापस आने के दबाव से तंग आकर बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी बेटे, उसकी प्रेमिका और दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर, खबर राजधानी जयपुर से है। जहां बगरू थाना पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनमें से दो प्रोफेशनल शूटर हैं जिन्हें कत्ल के लिए हायर किया गया था। एक मुख्य आरोपी था जिसने सारा खेल रचा था और एक अन्य उसकी प्रेमिका थी। पुलिस ने चारों को अरेस्ट कर लिया और उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि एक बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कराने के लिए यह पूरा प्लान बनाया था और शूटर हायर किए थे।

पूरा घटनाक्रम 22 फरवरी की…

पूरी घटना के बारे में डीसीपी अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि पूरा घटनाक्रम 22 फरवरी का है। बगरू इलाके में हनुमान चौधरी नाम के एक बुजुर्ग पर उस दिन फायर किए गए। लेकिन वे बच गए। पुलिस को सूचना मिली तो जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने बलवंत सिंह और रिंकू चौधरी को अरेस्ट किया। उन्होनें बताया कि हनुमान चौधरी पर गोली चलाने के लिए पैसे मिले थे।

एकदम रील जैसी रियल कहानी…

फिर पुलिस जितेन्द्र उर्फ जीतू के पास पहुंची। वह सुमित्रा नाम की एक युवती के साथ था। पता चला कि जीतू शादीशुदा है। वह दो बच्चों का पिता है। लेकिन दो साल से पत्नी और परिवार को छोड़कर वह प्रेमिका सुमित्रा के पास रह रहा था। पिता हनुमान चौधरी चाहते थे बेटा वापस घर लौट आए। यही बात बेटे को पसंद नहीं आई और पिता को ही ठिकाने लगाने की तैयारी कर ली। लेकिन फायर मिस हो गई और पूरा भेद खुल गया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज