पति की मौत की खबर पहुंची तो खुश हो गई पत्नी, लाश पडी थी और बीवी कमरे में प्रेमी के साथ मस्ती मार रही थी

Published : Feb 06, 2023, 12:23 PM ISTUpdated : Feb 06, 2023, 12:44 PM IST
Jaipur news shocking crime  wife killed husband with lover after having sex

सार

 राजस्थान की राजधानी के गोविंदगढ़ से रिश्तों को कलंकित करने वाली खौफनाक खबर सामने आई है। जहां एक अय्याश बीवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि लाश पड़ी थी और वो दोनों बंद कमरे में मस्ती करने में बिजी थे।

जयपुर. पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी खुश हो गई। उसने अपने लवर को शाबासी दी और उसके बाद दोनो ने काफी समय तक इस मर्डर को एंजाय किया। साथ निजी पल बिताए और उसके बाद दोनो अपने अपने घरों को चले गए, जैसे कुछ हुआ ही नहीं । मर्डर का प्लान पूरी तरह से फुलप्रूफ समझा जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इसे खोल ही दिया और वह भी चंद घंटों में ही। घटनाक्रम जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके का है।

खून से लथपथ थी लाश-टूट चुकी थी सारी हड्डियां

पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले गोविंदगढ़ से कुछ दूरी पर रेनवाल के नजदीक एक युवक की लाश मिली थी। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। हाथ - पैर की हड्डियां टूटी हुई थी। देखकर लग रहा था कि कार की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस को वहां से मोबाइल फोन मिला। उसकी पहचान गिरधारी लाल के रुप मे की गई। पुलिस ने घर पर जब मौत की सूचना भेजी तो पत्नी का रियेक्शन पुलिस को कुछ अखर गया।

मास्टर माइंड पत्नी ही तो थी

पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया। फिर गिरधनी के मौसेरे भाई को भी पकडा और फिर मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुंची। गोविंदगढ़ पुलिस ने बताया कि हत्या की इस वारदात के पीछे अवैध प्रेम प्रसंग हैं। गिरधारी की पत्नी कमला ने पूछताछ में बताया कि वह सुनील नाम के एक युवक के साथ प्रेम में थी। दोनो के बीच में कई बार संबध बने। कुछ दिन पहले गिरधारी को पता लगा तो उसने बवाल कर दिया।

ऐसे अपने ही पति को दी खौफनाक मौत

बस फिर पति को हटाने की तैयारी कर ली। गिरधारी के मौसेरे भाई रमेश को भी साथ ले लिया गया। तीन दिन पहले रमेश और सुनील ने गिरधारी को शराब पिलाई। उसके बाद उसे कार से रौंद दिया। सिर पर कई बार कार चढाई। हाथ पैरों की हड्डियां तोड़ दी और इसे हादसे का रुप देने की कोशिश की। इस मर्डर के बाद सुनील और कमला ने मुलाकात भी की।

 

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद