
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में रैपीडो बाइक चलाने वाले एक बाइक राइडर के साथ एक लड़की ने ऐसा कांड किया कि कोई सोच भी नहीं सकता। उसने रैपीडो बाइक बुक की , बाइक बुक करने के बाद एक स्टॉपेज से दूसरे स्टॉपेज पर गई । वहां उतरने के बाद जब राइडर ने किराया मांगा तो लड़की ने अपने तीन दोस्तों को बुलाया तीनों ने मिलकर राइडर को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका फोन तोड़ दिया, उसकी बाइक तोड़ दी और उसके कपड़े फाड़ दिए । बाइक राइडर जैसे तैसे बचकर थाने पहुंचा और पुलिस के पास जाकर खूब रोया । उसके बाद उसने मुकदमा दर्ज करवाया । पुलिस ने बाइक राइडर मुकेश की शिकायत पर अज्ञात लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।
लड़की ने कहा-1 मिनट पैसा निकाल रही हूं रुको, फिर...
मानसरोवर पुलिस ने बताया कि मुकेश साहू रैपीडो बाइक चलाता है । उसने महारानी कॉलेज के नजदीक अहिंसा सर्किल से पूजा नाम की एक लड़की को पिक किया था। पूजा ने बाइक राइड बुक की थी , उसे मानसरोवर के कावेरी पथ पर छोड़ना था। अहिंसा सर्किल से कावेरी पथ का किराया करीब ₹100 हुआ था, मुकेश ने जब यह पैसा पूजा से मांगा तो पूजा ने कहा कि वह 1 मिनट में पैसा निकाल रही है।
पहले रेपिडो वाले को पीटा-फिर फाड़ दिए कपड़े
इसी दौरान पूजा ने अपने तीन साथियों को फोन करके मौके पर बुला लिया। वह लोग पूजा को ले जाने लगे तो मुकेश ने अपना पैसा मांगा । पूजा ने पैसा होने से मना कर दिया। मुकेश ने फिर से पैसा मांगा तो वहां मौजूद तीन लड़कों ने उसे बुरी तरह पीटा। मुकेश का फोन छीन कर तोड़ दिया। उसके सारे पैसे छीन लिए और साथी मुकेश की सोने की अंगूठियां भी छीन ली। मुकेश के कपड़े फाड़ दिए , उसकी बाइक तोड़ दी और उसे इतना पीटा कि उसकी पसलियों में गंभीर चोट लगी है ।
फटे कपड़ों में रोता हुआ थाने पहुंचा रेपिडो ड्राइवर
वह रोता हुआ थाने पहुंचा । थाने से पुलिस उसे जयपुरिया अस्पताल लेकर गई , वहां उसे भर्ती कराया गया है। सिर्फ ₹100 के लिए इतनी मारपीट के कारण पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस पूजा और उसके साथ तीनों लड़कों को तलाश रही है ।आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।