शाकाहारी परिवार को रेस्टारेंट वालों ने परोस दिया मीट, मंगाई थी पनीर की डिश-चखकर देखा तो निकला मुर्गे का आइटम

राजस्थान की राजधानी पिंकसिटी जयपुर से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक जैन परिवार शाकाहारी रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया था। लेकिन उन्हें चिकन परोस दिया गया।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। शाकाहारी जैन परिवार को एक रेस्टोरेंट में मुर्गे का मांस परोस दिया गया, उसके बाद हंगामा हो गया। परिवार के कुछ लोगों ने डिश पर आपत्ति जताई तो पता चला कि यह मांस है। परिवार की एक महिला ने तो उल्टी करना शुरू कर दिया। बाद में परिवार ने हंगामा मचा दिया। वेटर वह डिश तो ले गया लेकिन बाद में इतना हंगामा हुआ कि पुलिस को ही आना पड़ा। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

पनीर की डिश और सूप का दिया था ऑर्डर

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि जवाहर सर्किल इलाके में रहने वाले सर्वेश काला उनकी पत्नी सारथी काला, उनक बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य दिवाली के अगले दिन रात को टोंक रोड पर स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में गए थे। वहां पर चपाती, पनीर की डिश और कुछ सूप का ऑर्डर दिया गया था। इस ऑर्डर के साथ ही यह भी कहा गया था कि नॉनवेज वाली किचन में इसे नहीं बनाएं। वेटर ने भरोसा दिलाया कि यह वेज किचन में बनकर ही आएगा।

पनीर डिश को चखा उड़ गए खाने वालों के होश

ऑर्डर देने के बाद भी गड़बड़ हो गई। जब वेटर तमाम डिश लेकर आया तो सर्वेश काला ने उनमें से पनीर डिश को चखा ताकि यह पता चल सके कि कहीं डिश में तेज मसाला तो नहीं है। बेटी को कम मिर्च खाने की आदत है। लेकिन उस डिश का टेस्ट अलग से आया। वेटर से पूछा तो उसने कहा कि यह पनीर ही है। बाद में जब अन्य वेटर ने और मैनेजर ने देखा तो पता चला कि यह गलत ऑर्डर आ गया। यह नोनवेज किचन का ऑर्डर था और वहां पर किसी ने चिकन ऑर्डर किया था। परिवार ने इस बारे में अब केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute