शाकाहारी परिवार को रेस्टारेंट वालों ने परोस दिया मीट, मंगाई थी पनीर की डिश-चखकर देखा तो निकला मुर्गे का आइटम

Published : Nov 15, 2023, 02:06 PM IST
Jaipur News

सार

राजस्थान की राजधानी पिंकसिटी जयपुर से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक जैन परिवार शाकाहारी रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया था। लेकिन उन्हें चिकन परोस दिया गया।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। शाकाहारी जैन परिवार को एक रेस्टोरेंट में मुर्गे का मांस परोस दिया गया, उसके बाद हंगामा हो गया। परिवार के कुछ लोगों ने डिश पर आपत्ति जताई तो पता चला कि यह मांस है। परिवार की एक महिला ने तो उल्टी करना शुरू कर दिया। बाद में परिवार ने हंगामा मचा दिया। वेटर वह डिश तो ले गया लेकिन बाद में इतना हंगामा हुआ कि पुलिस को ही आना पड़ा। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

पनीर की डिश और सूप का दिया था ऑर्डर

पुलिस ने बताया कि जवाहर सर्किल इलाके में रहने वाले सर्वेश काला उनकी पत्नी सारथी काला, उनक बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य दिवाली के अगले दिन रात को टोंक रोड पर स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में गए थे। वहां पर चपाती, पनीर की डिश और कुछ सूप का ऑर्डर दिया गया था। इस ऑर्डर के साथ ही यह भी कहा गया था कि नॉनवेज वाली किचन में इसे नहीं बनाएं। वेटर ने भरोसा दिलाया कि यह वेज किचन में बनकर ही आएगा।

पनीर डिश को चखा उड़ गए खाने वालों के होश

ऑर्डर देने के बाद भी गड़बड़ हो गई। जब वेटर तमाम डिश लेकर आया तो सर्वेश काला ने उनमें से पनीर डिश को चखा ताकि यह पता चल सके कि कहीं डिश में तेज मसाला तो नहीं है। बेटी को कम मिर्च खाने की आदत है। लेकिन उस डिश का टेस्ट अलग से आया। वेटर से पूछा तो उसने कहा कि यह पनीर ही है। बाद में जब अन्य वेटर ने और मैनेजर ने देखा तो पता चला कि यह गलत ऑर्डर आ गया। यह नोनवेज किचन का ऑर्डर था और वहां पर किसी ने चिकन ऑर्डर किया था। परिवार ने इस बारे में अब केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी