है भगवान! 90 वर्षीय मां को अस्पताल में बेसहारा छोड़कर भागे 2 प्रोफेसर बेटे

जयपुर में 90 वर्षीय महिला के साथ उसके प्रोफेसर बेटों द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बेटे लापता हो गए, पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

जयपुर. खबर राजधानी जयपुर शहर और बेहद ही हैरान करने वाली है । 90 साल की उम्र में अपनी मां के साथ बेटों ने इतना टॉर्चर किया कि पुलिस को दखल देनी पड़ी । उसके बावजूद भी बेटा पुलिस को ही कानून का पाठ पढ़ाता रहा । अब इस मामले में पुलिस ने अस्पताल प्रशासन की ओर से शिकायत ली है और कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

मां को दर्द होता तो बेटा फोन कर लेता था स्विच ऑफ

Latest Videos

दरअसल, राजस्थान की सबसे बड़ी सरकारी यूनिवर्सिटी राजस्थान यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रोफेसर राहुल जोशी के खिलाफ यह मामला सामने आया है। जोशी ने 4 सितंबर को अपनी 90 साल की मां को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। एक-दो दिन उसने मां की देखभाल की उसके बाद वहां से निकल गया और दोबारा नहीं आया। अस्पताल स्टाफ प्रोफेसर को फोन करके बुलाता लेकिन वह फोन स्विच ऑफ कर लेता।

बुजुर्ग महिला की देखभाल कर रहे डॉक्टर

अस्पताल में बुजुर्ग महिला की देखभाल कर रहे डॉक्टर पंकज आनंद ने कहा कि अस्पताल के स्टाफ को मानसरोवर स्थित राहुल जोशी के घर भेज तो वह मानसिक रोगियों की तरह हरकत करने लगा और हाथापाई करने की कोशिश करने लगा। मां अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें लूज मोशन के बाद डीलक्स रूम में भर्ती कराया गया था। अब अस्पताल का स्टाफ ही उनकी देखभाल कर रहा है । यह देखभाल कब तक चलेगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा सकती ।

दोनों बेटों की बड़ी-बड़ी सरकारी नौकरी

उधर फॉर्टिस हॉस्पिटल जिस थाना क्षेत्र में आता है। उस थाने के स्टाफ ने राहुल जोशी के अलावा बुजुर्ग महिला के दूसरे बेटे आनंद जोशी को फोन किया तो उसने भी फोन स्विच ऑफ कर लिया। आनंद जोशी दिल्ली में इग्नू यूनिवर्सिटी में सीनियर प्रोफेसर है और उनकी सैलरी भी अच्छी खासी है। जवाहर सर्किल थाना स्टाफ ने बताया फिलहाल दोनों बेटों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi