
जयपुर (राजस्थान). जयपुर के करणी विहार थाना पुलिस ने ट्रक चालक से लूटपाट के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 40,000 रुपये की लूटी गई नकदी बरामद की है। आरोपियों ने किन्नर का भेष बदलकर इस घटना को अंजाम दिया। दोनों रात के समय लड़की बनते थे और हाईवे पर ट्रक वालों से लिफ्ट लेते थे । जैसे ही ट्रक चालक ट्रक रोकता, ट्रक में घुसकर वारदात करते मारपीट और लूटपाट कर फरार हो जाते।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले ट्रक चालक महेंद्र सोदिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 दिसंबर 2024 की रात, 200 फीट बाईपास पर दो किन्नर जबरन उनकी गाड़ी में बैठ गए। उन्होंने चालक के साथ मारपीट कर 41,600 रुपये नकद, मोबाइल, पर्स और पहचान पत्र छीन लिए। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
शिकायत दर्ज होने के बाद जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। इस टीम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त आलोक गौतम, और थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरधारीपुरा इलाके से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अशोक उर्फ अन्नू सैनी (24) और पूजा (25) शामिल हैं। अशोक किन्नर का भेष बदलकर पूजा के साथ मिलकर हाईवे और बाईपास पर खड़े ट्रकों में जबरन चढ़ जाते थे। इसके बाद वे चालकों को धमकाकर उनके पास मौजूद नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लूट लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी में से 40,000 रुपये बरामद कर लिए हैं। दोनों को धारा 307 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।