
Jaipur News : जयपुर में 1.50 करोड़ रुपए की बड़ी चोरी का मास्टरमाइंड आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। करीब सवा साल तक पुलिस को चकमा देने वाला आरोपी अभिषेक सिंह (27) विद्याधर नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह लगातार राज्यों की सीमा बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस के अनुसार, चोरी के रुपए से अभिषेक ने डंपर खरीद लिया था, ताकि वह अपना बिजनेस सेट कर सके। इतना ही नहीं, उसने अपनी पत्नी के बैंक में गिरवी रखे गहनों को भी छुड़वा लिया। इस वारदात में शामिल एक युवती समेत चार लोगों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी, लेकिन मास्टरमाइंड लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था।
विद्याधर नगर SHO राकेश खांलिया की टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी का लोकेशन जगतपुरा क्षेत्र में पाया। बोम्बे हॉस्पिटल के आसपास 30 से अधिक इमारतों में तलाशी अभियान चलाया गया। आखिरकार मोजिका अल्टिका बिल्डिंग से आरोपी को दबोच लिया गया।
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि अभिषेक सिंह लगातार यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर क्राइम सीरियल देखता था। इससे उसने पुलिस की कार्यप्रणाली समझी और फरारी के दौरान अपने ठिकाने बदलता रहा। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।