खाटूश्याम मंदिर में कैसे मन रहा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव: कैसे होंगे दर्शन, जानें डिटेल

Published : Aug 16, 2025, 10:34 AM IST
khatushyamji

सार

Khatushyamji Festival: सीकर के खाटूश्यामजी धाम में जन्माष्टमी के मौके पर लाखों भक्तों की भीड़ ने बाबा श्याम के दरबार में दर्शन किए। दुल्हन-सा सजा मंदिर, मध्यरात्रि पंचामृत अभिषेक, महाआरती और धनिए की पंजीरी का प्रसाद बांटा गया।  

सीकर (राजस्थान)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार खाटूश्यामजी धाम में अद्भुत छटा बिखेर रहा है। राजस्थान की पावन भूमि पर स्थित यह धाम हर वर्ष जन्माष्टमी पर विशेष श्रद्धा का केंद्र बनता है, लेकिन इस बार उत्सव और भी भव्य है। दूर-दूर से आए लाखों श्याम भक्त बाबा श्याम के दरबार में उमड़े हैं और पूरा कस्बा "जय श्री श्याम" के जयकारों से गूंज रहा है।

खाटूश्याम मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजा

जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों के स्वागत के लिए खास तैयारियां की हैं। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है। रात के समय झिलमिलाते दीप और बिजली के झालर मंदिर को किसी दुल्हन की तरह अलंकृत कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस और कमेटी के स्वयंसेवक चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

मध्यरात्रि को शाही स्नान और महाआरती 

जन्माष्टमी की रात 12 बजे बाबा श्याम का पंचामृत से शाही अभिषेक होगा। इसके बाद महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से भक्त पहुंचे हैं। महाआरती के बाद विशेष प्रसाद वितरण होगा। मान्यता है कि इस आरती के दर्शन से जीवन के दुख दूर होते हैं और बाबा श्याम की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

जन्माष्टमी पर भक्तों को मिलेगा विशेष प्रसाद

 धनिए की पंजीरी की परंपरा हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी पर धनिए की पंजीरी प्रसाद के रूप में वितरित की जा रही है। मंदिर कमेटी के अनुसार, खाटू और आसपास के 60 से अधिक मंदिरों में यह प्रसाद पहुंचाया गया है। श्रद्धालु इसे बाबा श्याम की कृपा का प्रतीक मानकर ग्रहण करते हैं। साथ ही मंदिर क्षेत्र में पंचामृत और पारंपरिक प्रसाद की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है।

भजन संध्या और सांस्कृतिक आयोजन

 इस साल जन्माष्टमी को और खास बनाने के लिए कस्बे के भागचंदका खेल मैदान में द्वितीय श्री श्याम महोत्सव और भजन संध्या का आयोजन भी हो रहा है। इसके लिए विशाल पांडाल तैयार किया गया है। इसमें प्रमुख अतिथियों के साथ नामी भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम हजारों भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

खाटूधाम में उमड़ा आस्था का सैलाब 

जन्माष्टमी पर खाटू की गलियां पूरी तरह रोशनी और सजावट से जगमगा रही हैं। होटल, धर्मशालाएं और बाजार भक्तों की आवाजाही से गुलजार हैं। यह अवसर केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्सव का भी रूप ले चुका है, जिसमें हर कोई आस्था और आनंद से सराबोर दिखाई दे रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची