इस महिला को एक नजर देखते ही कई मर्द हो गए लट्टू, UP से राजस्थान तक इसके चर्चे

Published : Dec 22, 2024, 05:15 PM ISTUpdated : Dec 22, 2024, 05:17 PM IST
 Jaipur  News

सार

जयपुर में एक ज्वेलर को दूसरी शादी का झांसा देकर लाखों के जेवर और पैसे ठगने वाली महिला गिरफ्तार। पुलिस जांच में कई और ठगी के मामले सामने आए।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर पुलिस ने हाल ही में सीमा अग्रवाल नाम की एक युवती को अरेस्ट किया है। उसने जयपुर के एक ज्वेलर को दूसरी शादी कर फंसाया और उसके बाद उसके घर से लाखों रुपयों के जेवर चोरी कर निकल गई। उसके बाद उसे झूठे केस में फंसाने के नाम पर करीब पचास लाख रुपए और ले लिए। ज्वेलर ने केस दर्ज कराया था और अब पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। मामले की जांच मुरलीपुरा थाना पुलिस कर रही है।

देहरादून की रहने वाली है सीमा अग्रवाल

पुलिस ने बताया कि वह मूल रूप से देहरादून की रहने वाली है। उसका नाम सीमा उर्फ निक्की है। उसने कुछ दिन पहले जीवन साथी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल डाला था। प्रोफाइल देखकर जयपुर के एक ज्वेलर ने संपर्क किया। नामी ज्लेवर की पत्नी की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। पिछले साल उसने सीमा से शादी की। इस साल जुलाई में सीमा घर से करीब पच्चीस लाख रुपए के जेवर लेकर निकल गई। बाद में दहेज और अन्य केस में फंसाने के नाम पर लाखों रुपए अलग से ले लिए।

साफ्टवेयर इंजीनियर को पति बनाकर फंसाया

पुलिस ने अब सीमा को अरेस्ट किया तो पता चला कि उसने कुछ समय पहले आगरा के एक कारोबारी से भी झूठी शादी की थी। दहेज प्रताडना और अन्य केसेज में फंसाने के नाम पर 75 लाख रुपए लेकर सैटलमेंट किया था। उससे पहले गुरुग्राम में रहने वाले एक साफ्टवेयर इंजीनियर से भी शादी की थी और उससे भी करीब पंदह लाख रूपए ठगे थे। पुलिस ने कहा कि लिस्ट और भी लंबी है। फिलहाल जांच कर रहे हैं।

सिर्फ इऩ लोगों को अपना टारगेट बनाती है यह महिला

पुलिस ने बताया कि सीमा सिर्फ अमीर लोगों को ही फंसाती थी। शादी के नाम पर पहले पैसा लेती थी। खुद को आदर्श बहू साबित करती थी। कुछ दिन में पति और ससुराल वालों का विश्वास जीतती थी और फिर हाथ मारती थी। उस समय तक उसके पास परिवार के बारे में काफी ज्यादा जानकारी आ जाती थी। फिलहाल वसूली की कोशिश की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद