
जयपुर. राजधानी जयपुर की पुलिस ने पावर बाइक चलाने वाले एक कपल को गिरफ्तार किया है। यह लोग दिनभर आराम करते और रात 10:00 बजे बाद अपने काम पर निकलते। पति खुद अपनी पत्नी को हाईवे पर लेकर आता। सुनसान जगह पर खड़े ट्रैकों के ड्राइवर के पास भेजता और उसके बाद असली खेल शुरू होता। पुलिस को इस कपल की काफी समय से तलाश थी । आखिर इसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा घटनाक्रम जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके का है।
पत्नी हाइवे पर यूं करती थी फ्लर्ट
पुलिस ने बताया जयपुर के पूर्व में स्थित खोह नागोरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले नूर आलम और उसकी पत्नी रुबीना को गिरफ्तार किया है। दोनों सीकर हाईवे पर इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे। हाईवे के नजदीक या सुनसान जगह पर खड़े ट्रक चालकों के पास नूर आलम अपनी पत्नी को छोड़ता था । पत्नी अकेली होने की कहकर ट्रक ड्राइवर से मदद मांगती थी । मदद के नाम पर ट्रक में बैठकर उसके साथ फ्लर्ट भी करती थी।
पत्नी के फ्लर्ट के बाद पहुंचता था पति
इस दौरान नूर आलम अपनी केटीएम बाइक लेकर वहां पहुंचता और उसे देखते ही पत्नी हंगामा करना शुरू कर देती। रेप केस लगाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करती । कुछ दिन पहले इसी तरह से लालाराम नाम के एक ट्रक चालक को मुरलीपुरा इलाके में दोनों ने घेरा था। और उसके ₹30000 ठग लिए थे । इस तरह से यह कपल कई वारदात कर चुका।
10 सेकंड में गायब हो जाते थे पति-पत्नी
पुलिस ने कहा पैसा लेते ही रुबीना अपने पति नूर आलम के साथ पावर बाइक पर बैठकर 10 सेकंड के अंदर ओझल हो जाती थी। बाइक के नंबर भी इस तरह से लिखवाए गए थे कि नंबर देखकर कोई पता लगाने की कोशिश ना करें। लेकिन पुलिस ने वहां नजदीक ही लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और उसके आधार पर अब पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।