जयपुर का यह कपल रात होते ही गंदे काम करने निकलता, पति खुद पत्नी को छोड़ता और...

जयपुर की पुलिस ने एक ऐसे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जो रात होते ही हाइवे पर दूसरे युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। पत्नी पहले फ्लर्ट करती थी और बाद में पति आकर असली खेल दिखाता था।

जयपुर. राजधानी जयपुर की पुलिस ने पावर बाइक चलाने वाले एक कपल को गिरफ्तार किया है। यह लोग दिनभर आराम करते और रात 10:00 बजे बाद अपने काम पर निकलते। पति खुद अपनी पत्नी को हाईवे पर लेकर आता। सुनसान जगह पर खड़े ट्रैकों के ड्राइवर के पास भेजता और उसके बाद असली खेल शुरू होता।‌ पुलिस को इस कपल की काफी समय से तलाश थी । आखिर इसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा घटनाक्रम जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके का है।

पत्नी हाइवे पर यूं करती थी फ्लर्ट

पुलिस ने बताया जयपुर के पूर्व में स्थित खोह नागोरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले नूर आलम और उसकी पत्नी रुबीना को गिरफ्तार किया है। दोनों सीकर हाईवे पर इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे। हाईवे के नजदीक या सुनसान जगह पर खड़े ट्रक चालकों के पास नूर आलम अपनी पत्नी को छोड़ता था । पत्नी अकेली होने की कहकर ट्रक ड्राइवर से मदद मांगती थी । मदद के नाम पर ट्रक में बैठकर उसके साथ फ्लर्ट भी करती थी।

पत्नी के फ्लर्ट के बाद पहुंचता था पति

इस दौरान नूर आलम अपनी केटीएम बाइक लेकर वहां पहुंचता और उसे देखते ही पत्नी हंगामा करना शुरू कर देती। रेप केस लगाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करती । कुछ दिन पहले इसी तरह से लालाराम नाम के एक ट्रक चालक को मुरलीपुरा इलाके में दोनों ने घेरा था। और उसके ₹30000 ठग लिए थे । इस तरह से यह कपल कई वारदात कर चुका।

10 सेकंड में गायब हो जाते थे पति-पत्नी

पुलिस ने कहा पैसा लेते ही रुबीना अपने पति नूर आलम के साथ पावर बाइक पर बैठकर 10 सेकंड के अंदर ओझल हो जाती थी। बाइक के नंबर भी इस तरह से लिखवाए गए थे कि नंबर देखकर कोई पता लगाने की कोशिश ना करें। लेकिन पुलिस ने वहां नजदीक ही लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और उसके आधार पर अब पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD