राजस्थान में पुलिस ने महिलाओं पर बरसाई लाठियां, लोग बोले-क्रूर हो गई खाकी

Published : May 16, 2024, 03:30 PM IST
Rajasthan News

सार

राजस्थान पुलिस और सरकार का क्रूर चेहरा बताते हुए लोगों ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पुलिसकर्मी महिलाओं को खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बुरी तरह लाठियां महिलाओं पर बरसाईं।

जालौर. राजस्थान का जालौर जिला आज चर्चा में है। जहां चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करके बने मकानों को हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार लगी हुई है। आज यहां डेढ़ सौ से अधिक मकान और करीब 160 कच्चे मकान हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

गहलोत के बेटे ने इस वीडियो को किया शेयर

7 मई को इस संबंध में आदेश जारी हुए थे। जब लोगों को पता चला कि आज अतिक्रमण हटाने वाला है तो वहां की महिलाएं सड़कों पर और मकान के बाहर बैठ गई। अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने भी इस कार्रवाई का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया है जिसमें वह भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अतिक्रमण हटाने का यह मामला कोर्ट में चल रहा

आपको बता दें कि लंबे समय से अतिक्रमण हटाने का यह मामला कोर्ट में चल रहा था जिसके बाद इसी महीने अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए गए। अब यह कार्रवाई तीन दिन तक जारी रहेगी।अब यह अतिक्रमण की कार्रवाई सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है। लोग इसे राजस्थान पुलिस और सरकार का क्रूर चेहरा बताते हुए नजर आ रहे हैं। वही एक वीडियो भी देखा जा सकता है जिसमें पुलिसकर्मी महिलाओं को खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी