चकनाचूर हो गई Bolero और Thar जैसी गाड़ियां, सड़क पर लग गए लाशों के ढेर

मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे पर थार और बोलेरो की ऐसी भिड़ंत हुई कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। गाड़ियों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी।

जयपुर. राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरने वाले मनोहरपुरा - दौसा नेशनल हाइवे पर कुछ देर पहले बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ओवरटेक करने के दौरान सामने से दूसरी गाड़ी आ जाने के कारण दोनों वाहनों में इतनी तेज टक्कर हुई की सड़क पर लाशें बिखर गई। मौके पर ही अब तक चार लोग दम तोड़ चुके हैं। छह अन्य की हालत बेहद ही गंभीर है। टक्कर इतनी तेज थी कि एक गाड़ी तो बिखर गई और दूसरी की छत उधड़ गई। हादसा आंधी थाना इलाके मेंं हुआ है।

बिखर गई थार और बोलेरो

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि डांगरवाड़ा बांध के नजदीक बोलेरो और थार गाड़ी आमने सामने टकराई हैं। बोलेरो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गई। लेकिन थार जीप तो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। टायर और बॉडी ही अलग हो गए। हादसे में मरने वालों की पहचान चंद्र प्रकाश गुर्जर, सरदार गुर्जर, रामदयाल गुर्जर और नरेन्द्र के रूप में हुई है। इनमें से तीन तो एक साथ थार में सवार थे और नरेन्द्र नाम का युवक बोलेरो सवार बताया जा रहा है।

6 लोग गंभीर रूप से घायल

हादसे में घायल छह लोगों की हालत बेहद ही गंभीर है। उनमें से चार को तो हैड इंजरी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। घायलों के अस्पताल पहुंचाया। निजी वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया। हाइवे पर इस हादसे के बाद दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम के चलते पुलिस और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : बिस्तर से उठकर देवर के कमरे में पहुंची भाभी, पति ने झांका तो कमरे में देवर भाभी कर रहे थे...

गाड़ियों के उड़ गए परखच्चे

थार और बोलेरो की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि देखने वालों तक की रूह कांप उठी। क्योंकि थार और बोलेरो दोनों ही काफी मजबूत गाड़ियों में गिनी जाती है। इसके बावजूद दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गई। किसी की छत उड़ गई तो किसी के टायर निकलकर अलग हो गए। वहीं हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ​ बिस्तर पर संबंध बना रही थी चाची, बदन पर नहीं था एक भी कपड़ा, अचानक आई भतीजी...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025