ट्रेन से सफर करने वाले सावधान: इस राज्य में रोकी जा रहीं रेल, पटरियों पर जमा भीड़

जयपुर नीट परीक्षा के विरोध और एनटीए को बैन करने की मांग को लेकर आज राजस्थान में यूथ कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन था। लेकिन इस आंदोलन की पुलिस ने हवा निकाल दी। राजधानी जयपुर में ही इस आंदोलन का बुरा हाल हो गया।

जयपुर. यूथ कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन की पुलिस ने हवा निकाल दी, जिस ट्रेन को रोकने आए थे उस तक पहुंच भी नहीं सके.…जयपुर नीट परीक्षा के विरोध और एनटीए को बैन करने की मांग को लेकर आज राजस्थान में यूथ कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन था। लेकिन इस आंदोलन की पुलिस ने हवा निकाल दी। राजधानी जयपुर में ही इस आंदोलन का बुरा हाल हो गया। जयपुर में मुख्य रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थ्ति गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर सवेरे ग्यारह बजे ट्रेन रोकने की तैयारी थी। लेकिन जितने कांग्रेसी वहां पहुंचे, उससे कई गुना ज्यादा पुलिसकर्मी वहां पहले से ही तैनात थे। कांग्रेसी पटरियों पर जा पाते इससे पहले ही पुलिस वालों ने उनको काबू कर लिया और हवालात की ओर ले गए।

हजारों बच्चों के भविष्य अंधकार में…

Latest Videos

दरअसल, यूथ कांग्रेस के मुख्य नेता अभिमन्यु पूनिया ने पूरे राजस्थान में इस आंदोलन की रूप रेखा तैयार की थी। पूनिया ने कहा कि धमेन्द्र प्रधान हों या फिर नरेन्द्र मोदी हों....नीट पर कोई कुछ नहीं बोलता। हजारों बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं, उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है। एनटीए को सरकार बैन नहीं कर रही है। हम हमारा विरोध जारी रखेंगे। हमने सभी शहरों में रेल रोको आंदोलन रखा है। हम हमारी आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।

जब होने लगा रेलवे स्टेशन पर आंदोनल 

उधर गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर जब आंदोनल करने वाले यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे तो पता चला कि वहां पर उनकी संख्या से कई गुना ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को पटरियों तक जाने ही नहीं दिया। उस समय वहां पर एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी, उसे कांग्रेसी रोकना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनको ऐसा नहीं करने दिया। वह ट्रेन उनकी आंखों के सामने ही जाती हुई दिखाई दी।

 

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा, दिल्ली तक हड़कंप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts