ट्रेन से सफर करने वाले सावधान: इस राज्य में रोकी जा रहीं रेल, पटरियों पर जमा भीड़

Published : Jul 04, 2024, 12:13 PM IST
 Jaipur rail roko andolan campaign in rajasthan for neet paper leak case

सार

जयपुर नीट परीक्षा के विरोध और एनटीए को बैन करने की मांग को लेकर आज राजस्थान में यूथ कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन था। लेकिन इस आंदोलन की पुलिस ने हवा निकाल दी। राजधानी जयपुर में ही इस आंदोलन का बुरा हाल हो गया।

जयपुर. यूथ कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन की पुलिस ने हवा निकाल दी, जिस ट्रेन को रोकने आए थे उस तक पहुंच भी नहीं सके.…जयपुर नीट परीक्षा के विरोध और एनटीए को बैन करने की मांग को लेकर आज राजस्थान में यूथ कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन था। लेकिन इस आंदोलन की पुलिस ने हवा निकाल दी। राजधानी जयपुर में ही इस आंदोलन का बुरा हाल हो गया। जयपुर में मुख्य रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थ्ति गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर सवेरे ग्यारह बजे ट्रेन रोकने की तैयारी थी। लेकिन जितने कांग्रेसी वहां पहुंचे, उससे कई गुना ज्यादा पुलिसकर्मी वहां पहले से ही तैनात थे। कांग्रेसी पटरियों पर जा पाते इससे पहले ही पुलिस वालों ने उनको काबू कर लिया और हवालात की ओर ले गए।

हजारों बच्चों के भविष्य अंधकार में…

दरअसल, यूथ कांग्रेस के मुख्य नेता अभिमन्यु पूनिया ने पूरे राजस्थान में इस आंदोलन की रूप रेखा तैयार की थी। पूनिया ने कहा कि धमेन्द्र प्रधान हों या फिर नरेन्द्र मोदी हों....नीट पर कोई कुछ नहीं बोलता। हजारों बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं, उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है। एनटीए को सरकार बैन नहीं कर रही है। हम हमारा विरोध जारी रखेंगे। हमने सभी शहरों में रेल रोको आंदोलन रखा है। हम हमारी आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।

जब होने लगा रेलवे स्टेशन पर आंदोनल 

उधर गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर जब आंदोनल करने वाले यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे तो पता चला कि वहां पर उनकी संख्या से कई गुना ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को पटरियों तक जाने ही नहीं दिया। उस समय वहां पर एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी, उसे कांग्रेसी रोकना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनको ऐसा नहीं करने दिया। वह ट्रेन उनकी आंखों के सामने ही जाती हुई दिखाई दी।

 

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा, दिल्ली तक हड़कंप

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी