Watch Video: गाय का मांस रखने के झूठे आरोप में गौरक्षकों ने की बर्बरता, 2 लोगों को बेरहमी से पीटा

Published : Jul 04, 2024, 10:12 AM IST
Rajasthan Cow

सार

राजस्थान के राजगढ़ (सादुलपुर) से हिसार की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित लसेडी टोल प्लाज्मा के पास 30 जून को एक ऐसा वाकया हुआ, जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

Rajasthan Cow vigilantes: राजस्थान के राजगढ़ (सादुलपुर) से हिसार की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित लसेडी टोल प्लाज्मा के पास 30 जून को एक ऐसा वाकया हुआ, जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। बीते 30 जून को आधी रात के करीब जीप व मोटरसाइकिल पर आए कुछ युवकों ने एक पिकअप चालक और उसके साथी को बेरहमी से पीट दिया। बता दें कि दो पीड़ित युवक सोनू बिश्नोई और सुंदर बिश्नोई को कुछ गौरक्षकों ने गौ तस्कर मानते हुए बिना किसी पूछताछ के बुरी तरीके से पीट कर अधमरा कर दिया, जबकि उनके द्वारा ले जा रहे पिकअप ट्रक में गाय का मांस न होकर नींबू भरी हुई थी।

इस मामले पर कांग्रेस की प्रत्याशी रही डॉ. कृष्णा पूनिया ने पुलिस से जांच की मांग की है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि हमारे समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। मैं राजस्थान पुलिस के डीजीपी महोदय, चूरू पुलिस अधीक्षक से मांग करती हूं कि ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करे। इस पर चूरू पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने मारपीट मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: आधी रात को लड़की के बेडरूम में 15 साल का लड़का, रोमांस के बाद मौत, शॉकिंग है जोधपुर की खबर

डॉ. कृष्णा पूनिया ने पोस्ट की वीडियो

पूर्व अध्यक्ष राजस्थान राज्य खेल परिषद और पूर्व विधायक सादुलपुर चूरू की डॉ. कृष्णा पूनिया ने घटना से संबंधित वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग दो लोगों को बहुत ही बेरहमी से पीट रहे हैं। इस दौरान एक युवक डंडे से जोर-जोर से पीटता हुआ भी नजर आ रहा है। इस पर कुछ लोग मना भी कर रहे हैं। लेकिन आरोपी युवक बिना कुछ सुने हुए लगातार डंडे से हमला करता जा रहा है। वीडियो को पोस्ट करने के बाद से अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: राजस्थान में खतरनाक हत्याकांड, कुल्हाड़ी लेकर घुसा हत्यारा, जो सामने आया उसे काटता रहा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी