राजस्थान में खतरनाक हत्याकांड, कुल्हाड़ी लेकर घुसा हत्यारा, जो सामने आया उसे काटता रहा

Published : Jul 04, 2024, 09:42 AM IST
Banar Jodhpur

सार

राजस्थान में बुधवार शाम को एक हत्यारा कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसा और जो सामने आया उसे काटता गया। ऐसे में उसने किसी का सिर काटा, तो किसी के हाथ पैर, इस हत्याकांड के बाद ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है। 

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित बनाड़ थाना इलाके में बुधवार देर शाम हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस को परिवार के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। इस हत्याकांड के बाद देर रात करीब ग्यारह बजे शव उठाए जा सके हैं। पुलिस ने हत्यारे को काबू करने के लिए सात दिन का समय मांगा है। देर रात तक पुलिस की जांच पड़ताल जारी रही। गुरुवार को सभी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस को परिवार की एक सदस्य के होश में आने का इंतजार है। वह इस हत्याकांड की चश्मदीद गवाह है। उसके सिर में फंसी कुल्हाड़ी को पुलिस ने निकाला और उसके अस्पताल में भर्ती कराया है। वह आईसीयू में भर्ती है।

इस घर में हुआ खतरनाक हत्याकांड

दरअसल थाना क्षेत्र में स्थित नांदड़ा खुर्द गांव में रहने वाले पुखराज कड़िया के घर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस का मानना है कि हत्यारा पुखराज के परिवार को मारने आया था। लेकिन पुखराज की बहन का परिवार उसके हत्थे चढ़ गया। दरअसल पुखराज की मां भंवरी देवी और उसकी बहन संतोष देवी उस समय घर में थे। पुखराज मजदूरी करने गया था और उसकी पत्नी एवं जेठानी बाजार गए थे। घर में संतोष की दो बेटियां भावना और लक्षिता भी थीं। हत्यारा घर में घुसा और जो भी सामने आया उसे काटता चला गया। भंवरी देवी का गला काट दिया, संतोष के सिर में कुल्हाड़ी मारी तो वह वहीं फंस गई।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल का टूटा सब्र, बोले मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, CBI ने रिहा होने से रोका

हत्याकांड को लेकर फूटा आक्रोश

उसके बाद दोनो छोटी बच्चियों को घर के पास ही बनी पानी की डिक्की में डुबोकर मार दिया और लाशें वहीं छोड़कर चला गया। पुलिस देर रात तक भी कार्रवाई कर रही थी। हत्यारे के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का मानना है कि यह परिवार का कोई नजदीकी हो सकता है। इस हत्याकांड के बार पूरे गांव में गुस्सा है।

यह भी पढ़ें : UP : हाथरस हादसे पर आया भोले बाबा का बयान, ​जानिये क्या बोले नारायण सरकार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट