आधी रात को लड़की के बेडरूम में 15 साल का लड़का, रोमांस के बाद मौत, शॉकिंग है जोधपुर की खबर

राजस्थान के जोधपुर में एक 15 साल के लड़के की लाश हाइवे किनारे मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि वह आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 3, 2024 9:32 AM IST

जोधपुर. खबर राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र से है।‌ ग्रामीण इलाके में केरु कस्बे का यह पूरा मामला है । फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और जल्द ही पूरा मामला खोलने की बात कही जा रही है। लेकिन घटना बेहद ही हैरान करने वाली है ।

लड़का और लड़की दोनों एक कमरे में थे

दरअसल पिछले सप्ताह शनिवार रात जब भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज कर रही थी तो इस समय परिवार से छिपकर 15 साल का लड़का जिसका नाम चेतन था, वह दूसरे कस्बे में रहने वाली अपनी क्लासमेट से मिलने चला गया । लड़का और लड़की दोनों एक कमरे में थे। इसी दौरान परिवार के लोगों को उसका पता चल गया ।

लाश उठाकर हाईवे किनारे फेंक दिया

बताया जा रहा है कि चेतन जब वहां से भागा तो नजदीकी खेत में बिजली के तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। लड़की के परिवार वाले उसकी लाश उठाकर हाईवे के नजदीक फेंक कर आ गए। अगली सुबह परिवार को जब चेतन की लाश मिली तब हंगामा बच गया । करीब 24 घंटे तक परिवार ने लाश नहीं उठाई, उसके बाद आरोपी पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया । उधर रविवार रात लड़की ने अपने तीन मंजिल के मकान से कूद कर जान देने की कोशिश की। वह तीसरी मंजिल से कूद गई , लेकिन उसके हाथ और पैर टूट गए हैं ,वह अस्पताल में भर्ती है ।

दोनों के परिवार में कोहराम मचा

पुलिस अधिकारियों का कहना है की हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है । लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं । इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है । लेकिन इस घटना के बाद दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है । दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे।‌ चेतन के परिवार का कहना है उसके बेटे को बुरी तरह पीटा गया और उसकी हत्या करके लाश को यहां फेंक दिया गया।

यह भी पढ़ें-शादी के बाद पत्नी प्रेग्नेंट, लेकिन पति से नहीं पसंद, आखिर में सीने में मार ली गोली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt
Arvind Kejriwal Bail News: 150 वकीलों ने क्यों लिखा CJI Chandrachud को खत?|Delhi High Court
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
NEET PG New Exam Date 2024 जारी, जानिए कब होगा एग्जाम
हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!