जरा सी बारिश में तालाब बन गया ये शहर, पानी में डूब गई लग्जरी गाड़ियां, इंसान भी परेशान

Published : Jul 04, 2024, 10:04 AM IST
barish

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई जरा सी बारिश ने शहर को तालाब बना दिया, सड़क पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई और लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

जयपुर. शहर में बुधवार देर रात हुई बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी। महज एक घंटे की बारिश में शहर का एक बड़ा हिस्सा तालाब बन गया। चारों तरफ पानी ही पानी होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ सड़क पर खड़ी लग्जरी गाड़ियां नाव सी नजर आने लगी। हैरानी की बात है कि इसके बावजूद भी जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंगी।

एक घंटे की बारिश, तालाब बना शहर

राजधानी जयपुर में कल रात सिर्फ एक घंटे की बारिश ने पूरे शहर की हालत बिगाड़ दी। ड्रेनेज सिस्टम सही होने का दावा करने वाला नगर निगम फिर से नाकाम साबित हुआ। जयपुर का विकास सही से हो.... इसके लिए दो मेयर बनाए गए थे, लेकिन उसके बाद भी एक घंटे की बारिश ने शहर की बैंड बजा दी। सीकर रोड पर तो इतना पानी भरा कि पांच घंटे तक जाम के हालात बने रहे। कारें तैरती नजर आई। घरों में पानी घुस गया और भयंकर परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा। आज भी जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर को छोड़कर शेष पूरे राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल का टूटा सब्र, बोले मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, CBI ने रिहा होने से रोका

पहले गर्मी अब बारिश से परेशान लोग

आपको बतादें कि हाल ही भीषण गर्मी से लोग परेशान था, ऐसे में लोगों की लू लगने से मौतें भी हो रही थी। अकेले राजस्थान में सैंकड़ों लोगों की मौत गर्मी के कारण हुई है। उम्मीद थी कि बारिश शुरू होने पर लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि गर्मी से तो लोगों को राहत मिल गई। लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण लोगों को बारिश में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही हालात बुधवार रात को सीकर रोड़ जयपुर राजस्थान में देखने को मिले।

यह भी पढ़ें : UP : हाथरस हादसे पर आया भोले बाबा का बयान, ​जानिये क्या बोले नारायण सरकार

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद