बड़ी खबरः राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा, दिल्ली तक हड़कंप

राजस्थान सरकार में कई बार मंत्री-विधायक और सांसद रह चुके सबसे ज्यादा प्रदेश में चर्चित रहने वाले बीजेपी नेता राजस्थान सरकार में मंत्री किरोडी लाल मीणा ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

जयपुर. राजस्थान सरकार के मंत्री किरोडी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा, उनके जिले से हार गया था सांसद प्रत्याशी.... जयपुर राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम भजन लाल को कुछ दिन पहले ये इस्तीफा सौंप दिया था, जिसका खुलासा आज कुछ न्यूज चैनल के माध्यम से किया गया है। इस घटना के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मची हुई है। चार जून को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आए थे उस समय उन्होनें अपने सोशल मीडिया अकाउंट... एक्स पर लिखा था कि ... रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन नहीं जाई......। उस समय इस्तीफे का कयास लगाया जा रहा था। आज फिर से यही लाइनें एक्स पर लिखी हैं।

कई बार विधायक, सांसद, मंत्री रह चुके किरोड़ी लाल मीणा

Latest Videos

दरअसल किरोड़ी लाल मीणा, राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले हैं। वे कई बार विधायक, सांसद, मंत्री रह चुके हैं। इस बार भी विधानसभा चुनाव लड़ा और अच्छे मतों से जीते। जनता के बीच उनकी पहचान जन नेता की है और अपने आंदोलनों से पूर्व सीएम गहलोत की नाक में उन्होनें दम किए रखा था।

जानिए क्या रहा किरोडीलाल मीडिया के इस्तीफे की वजह

इस बार जब सांसद का चुनाव हुआ तो उनके जिले कन्हैया लाल मीणा को भाजपा ने टिकट दिया। उनका दावा था कि वे कन्हैया लाल को तो जिता ही देंगे और इसके अलावा छह अन्य सीटें भी वे जीता देंगे। उनका दावा था कि अगर वे चुनाव नहीं जीता सके तो इस्तीफा दे देंगे। उनकी सीट से ही उनका नेता चुनाव हार गया। अब इस्तीफा दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीटों पर हार के अलावा भी अन्य कई मुद्दे हैं, जिन पर इस्तीफा दिया गया है। हांलाकि इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें-ट्रेन से सफर करने वाले सावधान: इस राज्य में रोकी जा रहीं रेल, पटरियों पर जमा भीड़

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News