सार
जयपुर नीट परीक्षा के विरोध और एनटीए को बैन करने की मांग को लेकर आज राजस्थान में यूथ कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन था। लेकिन इस आंदोलन की पुलिस ने हवा निकाल दी। राजधानी जयपुर में ही इस आंदोलन का बुरा हाल हो गया।
जयपुर. यूथ कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन की पुलिस ने हवा निकाल दी, जिस ट्रेन को रोकने आए थे उस तक पहुंच भी नहीं सके.…जयपुर नीट परीक्षा के विरोध और एनटीए को बैन करने की मांग को लेकर आज राजस्थान में यूथ कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन था। लेकिन इस आंदोलन की पुलिस ने हवा निकाल दी। राजधानी जयपुर में ही इस आंदोलन का बुरा हाल हो गया। जयपुर में मुख्य रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थ्ति गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर सवेरे ग्यारह बजे ट्रेन रोकने की तैयारी थी। लेकिन जितने कांग्रेसी वहां पहुंचे, उससे कई गुना ज्यादा पुलिसकर्मी वहां पहले से ही तैनात थे। कांग्रेसी पटरियों पर जा पाते इससे पहले ही पुलिस वालों ने उनको काबू कर लिया और हवालात की ओर ले गए।
हजारों बच्चों के भविष्य अंधकार में…
दरअसल, यूथ कांग्रेस के मुख्य नेता अभिमन्यु पूनिया ने पूरे राजस्थान में इस आंदोलन की रूप रेखा तैयार की थी। पूनिया ने कहा कि धमेन्द्र प्रधान हों या फिर नरेन्द्र मोदी हों....नीट पर कोई कुछ नहीं बोलता। हजारों बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं, उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है। एनटीए को सरकार बैन नहीं कर रही है। हम हमारा विरोध जारी रखेंगे। हमने सभी शहरों में रेल रोको आंदोलन रखा है। हम हमारी आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।
जब होने लगा रेलवे स्टेशन पर आंदोनल
उधर गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर जब आंदोनल करने वाले यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे तो पता चला कि वहां पर उनकी संख्या से कई गुना ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को पटरियों तक जाने ही नहीं दिया। उस समय वहां पर एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी, उसे कांग्रेसी रोकना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनको ऐसा नहीं करने दिया। वह ट्रेन उनकी आंखों के सामने ही जाती हुई दिखाई दी।
यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा, दिल्ली तक हड़कंप