जयपुर में 5 लोगों की मौत, दिवाली पूजन के बाद की एक गलती में खत्म पूरा परिवार

Published : Oct 22, 2025, 12:22 PM IST
ksrtc accident

सार

Jaipur Road Accident :दिवाली के त्यौहार के बीच राजस्थान के जयपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पति-पत्नी समेत परिवार के पांच लोगों की मौैत हो गई। सिर्फ एक गलती की वजह से पूरा परिवार मौत की नींद सो गया।

Jaipur News : दिवाली फेस्टिवल के बीच राजस्थाान से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जयपुर जिले के जामवारामगढ़ क्षेत्र में ऐसा दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ कि एक पूरा परिवार खत्म हो गया। खुशियों के पर्व के बीच मातम बिखर गया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड गई है।

एक गलती और तबाह हो गया पूरा परिवार

दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट मंगलवार शाम को जामवारामगढ़ इलाके में उस वक्त हुआ जब एक ही परिवार के पांच लोग बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। बाइक की रफ्तार तेज थी, जिसके चलते चालक निंयत्रण खो बैठा और सड़क किनारे बनी दीवार से टकरा गई। जिसमें पति पत्नी और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई। हालांकि राहगीरों ने उनको पास के अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक काफई देर हो चुकी थी, कुछ मौके पर तो कुछ ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

दिवाली के पूजा के बाद पति पत्नी की मौत

मामले की जांच कर रहे एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए पांचों युवकों की पहचान कर ली गई है। साथ ही उनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं। मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। एक्सीडेंट में मारे गए लोग ख्वरानीजी गांव के रहने वाले थे। जिसमें पति-पत्नी मातादीन (30) और मनीषा देवी (26) उनकी चार वर्षीय भांजी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य सदस्य लकी (23) और सेवाग (22) घायल हुए थे, जिन्हें जामवारामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। लेकिन कुछ देर बाद इन्होंने भी दम तोड़ दिया।

बाइक के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए

पुलिस के मुताबिक, अगर पर पांच लोग नहीं सवार होते तो शायद यह हादसा नहीं होता। क्षमता से ज्यादा वजन होने के कारण और तेज  गति होने के कारण चालक बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाया। स्पीड में वह निंयत्रण से बाहर हो गई और दीवार से जा टकराई। लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं मृतकों के शवों के भी बुरे हालात थेय़

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया