सिर्फ एक इनकार ने खत्म कर दी 2 जिंदगीः लड़की को बीच सड़क इतने चाकू मारे की खून से लाल हो गई सड़क, युवक ने भी किया सुसाइड

Published : Mar 25, 2023, 05:14 PM ISTUpdated : Mar 25, 2023, 06:14 PM IST
शॉकिंग

सार

राजस्थान के जयपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई। लड़की के मना करने के बाद गुस्साया युवक बन बैठा राक्षस। साथ लाए चाकू से पीड़िता पर इतने वार किए की अंदरूनी अंग तक कटे। सड़क में बहा खून। वहीं वारदात के बाद युवक ने भी खाया जहर। दोनों की हुई मौत।

जयपुर (jaipur news). लड़की के इंकार से नाराज होकर लड़के ने लड़की को इतनी भयानक मौत दी की लाश की हालत देखकर पुलिस वाले भी सन्न रह गए। लड़की के पेट , कंधे और सीने पर चाकू से इतने वार किए गए कि शरीर के अंदरूनी अंग भी कट फट गए । इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस जांच पड़ताल करती , इतनी देर में लड़की की मौत हो चुकी थी। कुछ देर में ही लड़के की मौत की खबर भी आ गई। यह पूरा घटनाक्रम जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित चंदवाजी थाना क्षेत्र का है । चंदवाजी थाना पुलिस और मनोहरपुरा थाना पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है । अस्पताल के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया है ।

माता- पिता के पास पहुंची होश उड़ाने वाली खबर

पुलिस ने बताया कि 22 साल की लड़की शोभा जाट शाहपुरा इलाके के एक गांव की रहने वाली थी। वह नजदीक ही मनोहरपुर क्षेत्र में एक निजी कोचिंग में पढ़ने जाती थी। आज भी वह कोचिंग के लिए रवाना हुई थी, लेकिन कुछ देर के बाद ही उसके माता-पिता के पास फोन आया कि उसे मनोहरपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना करीब 12:00 बजे के आसपास की है।

शरीर पर इतने चाकू मारे, सड़क में फैला खून ही खून

शोभा जैसे ही कोचिंग के बाहर पहुंची इसी दौरान वहां सुनील मीणा आ गया। सुनील और शोभा की पुरानी जान पहचान होना बताया गया है । वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि सुनील ने शोभा का हाथ पकड़ा था और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था । शोभा हाथ छुड़ाने की कोशिश कर रही थी । इस दौरान सुनील ने जेब से चाकू निकाला और शोभा के पेट। पेट और सीने पर दर्जनों वार किए, इतने चाकू मारे गए कि सड़क पर खून ही खून फैल गया।

दोनो का हुआ दर्दनाक अंत

शोभा को शाहपुरा स्थित निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद पुलिस को खबर मिली कि एक लड़का सड़क पर अचेत पड़ा है, पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह वही सुनील था। जिसने शोभा को चाकू मारे थे। उसे भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ ही देर बाद दोनों की मौत हो गई। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा है, उनमें से अधिकतर शोभा के परिवार के सदस्य और अन्य लोग हैं। माहौल खराब ना हो इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

इसे भी पढ़े- प्यार का दर्दनाक अंत: आशिक ने बेटे के सामने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को घोंपे 16 बार चाकू, फिर बयां की शॉकिंग कहानी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी