उदयपुर की यह घटना आपको कर देगी हैरान: CCTV सामने आया तो खुल गया शॉकिंग राज, नहीं तो सोच भी नहीं सकते थे

राजस्थान के उदयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक की कुचली बॉडी मिलने का शॉकिंग राज सीसीटीवी सामने आने के बाद खुला। दरअसल पहले कार ने युवक को टक्कर मारी और जब पीड़ित टायर में फंस गया तो भी चालक ने वाहन नही रोकी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 6, 2023 2:02 PM IST

उदयपुर (udaipur). राजस्थान के उदयपुर शहर से हैरान करने वाला यह सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। उदयपुर के घंटाघर इलाके से पुलिस को हेमराज नाम के एक युवक की लाश सड़क से मिली है। शनिवार रात को उसकी लाश पुलिस ने बरामद की और उसे मुर्दाघर में रखवा दिया। परिवार के लोग यही समझते रहे कि किसी हादसे का शिकार हेमराज हो गया। लेकिन आज जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए।

पहले टक्कर मारी, फिर 200 मीटर तक घासीटा

दरअसल शहर के  घंटाघर चौराहे के नजदीक मालदास रोड पर बैठे हुए हेमराज को एक आल्टो कार ने कुचल दिया। पहले उसे टक्कर मारी और उसके बाद जब हेमराज कार के पिछले टायर में फंस गया तो भी कार चालक कार तेजी से दौड़ता रहा। करीब 200 मीटर तक कार दौड़ाने के बाद हेमराज सड़क पर गिर गया। सड़क पर ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसके गर्दन और सिर की हड्डी कई जगह से चकनाचूर हो गई। लगभग सभी पसलियां टूट गई।

माता पिता की पहले ही हुई मौत, अब कार ने युवक को दे दी दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया कि हेमराज के माता-पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा कोई नहीं था। माता और पिता की जान जाने के बाद हेमराज सड़कों पर ही रहने लगा और मांग कर खाने लगा। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसकी एक मौसी है। 

गरीबी के चलते मौसी ने भी खड़े किए हाथ

मौसी से बातचीत की गई तो मौसी ने भी गरीबी के कारण हेमराज के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। अब सामाजिक संगठनों की मदद से उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया है। लेकिन अब पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है।

इसे भी पढ़े- एमपी में कंझावाला जैसा कांड: मेडिकल छात्रा को 500 मीटर घसीटता ले गया ट्रक, ऑन द स्पॉट मौत

Share this article
click me!