कियारा-सिड वेडिंग: लजीज खाना के 50 स्टॉल, 10 देशों की 100 से ज्यादा डिश, जोधपुरी सूट में परोसेंगे डिशेज

बॉलीवुड के चर्चित कपल कियारा-सिड की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। जैसलमेर में होटल सूर्यगढ़ दुल्हन की तरह सज गया है। कियारा-सिद्धार्थ के दोस्त और रिश्तेदार पहुंच चुके हैं। मेहमानों के लिए 10 देशों की 100 से ज्यादा डिश बन रही है। 50 स्टॉल लग रहे हैं।

 

जैसलमेर. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के शानदार कपल की शादी में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं । दिल्ली और मुंबई से आने वाले टेक्निकल कू जैसलमेर में पहुंच रहे हैं और कल होने वाली भव्य शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पूरे जैसलमेर जिले में इस शादी की चर्चा तो है ही साथ ही पूरे राजस्थान में भी इस शादी को लेकर उत्सुकता है। चर्चा यह चल रही है कि शादी के प्रसारण के राइट्स बेच दिए गए हैं यानी सिद्धार्थ और कियारा की शादी के ऑडियो वीडियो बेचे जाएंगे ।

लजीज खाना के लिए 50 स्टॉल, हर स्टॉल पर दो से तीन डिश रखी जाएगी

Latest Videos

यह शादी चर्चित रहने वाली है । शादी में जो खाना बन रहा है वह भी एक या दो देश का नहीं बल्कि 10 देशों से है। 10 देशों के स्पेशल खाने के लिए 50 स्टाल लगाई गई हैं और इन 50 स्टाल पर 500 से ज्यादा वेटर सफेद रंग की जोधपुरी वेशभूषा में नजर आएंगे। सफेद रंग के जोधपुरी सूट पहनकर वेटर मेहमानों को खाना परोसते हुए दिखेंगे।

कटरीना के लिए परफॉर्म करने वाले डीजे गणेश आए

बताया जा रहा है कि बॉलीवुड स्टार्स की पहली पसंद डीजे गणेश भी जैसलमेर पहुंच गए हैं। संगीत के आयोजन की तमाम जिम्मेदारी डीजे गणेश को दी गई है। गणेश इससे पहले भी मुंबई की 30 से ज्यादा शाही शादियों के आयोजक रह चुके हैं । उन्होंने कुछ समय पहले करण जौहर के जन्मदिन की पार्टी को भी यादगार बना दिया था। फिर चाहे रिचा चड्ढा और फैसल खान की शादी हो या ईशा अंबानी की शादी के कार्यक्रम हो, डीजे गणेश ने सारी शादियों में चार चांद लगाए है।

लेडीज संगीत में हरी और सुखमणि का रॉक बैंड

आज शाम होने वाले लेडीज संगीत में हरी और सुखमणि का रॉक बैंड भी देखने लायक होगा । इस लाइव रॉक बैंड ने कई देशों में परफॉर्मेंस दी है और यह सिर्फ बड़े आयोजन को ही फॉलो करते हैं। इनका लवाजमा चार अलग-अलग ट्रक में जैसलमेर पहुंचाया गया है ।

500 से ज्यादा स्पेशल मेहमान इस शादी में आएंगे

कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी ने भी अपनी बहन को सरप्राइज करने के लिए एक स्पेशल सॉन्ग तैयार किया है । यह अपनी बहन और होने वाले जीजा सिद्धार्थ को डेडीकेटेड होगा। इस शाही शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है । करीब 500 से ज्यादा स्पेशल मेहमान इस शादी में देखने को मिलेंगे ।

10 देशों की 100 से ज्यादा डिश परोसी जाएंगी

शाही शादी की दावत में इटालियन, मैक्सिकन , अमरीकन , जैपनीज और इंडियन फूड के साथ ही 10 देशों की डिशेज परोसी जाएंगी। इन डिशेस को तैयार करने के लिए मुंबई से विशेष खानसामें बुलाए गए हैं । जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस के खानसामें भी इस शाही शादी में विशेष तैयारियों के साथ शामिल हो रहे हैं । शाही शादी में बाजरे की रोटी से लेकर इटली का पिज़्ज़ा, दाल बाटी से लेकर पॉप कॉर्न सूप सब कुछ देखने को मिलेगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी