राजस्थान में हड़ताल पर वनकर्मी उधर जंगल में हो गया खौफनाक कांड, तेंदुए ने सवा साल के बच्चे को दे दी दर्दनाक मौत

राजस्थान के जयपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां वनकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठै है उधर जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने सवा साल के मासूम को बनाया शिकार बना लिया। बच्चे को जंगल लेजाकर दर्दनाक मौत दे दी। लाश देखकर मां हुई बेहोश।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 11, 2023 7:18 AM IST

जयपुर (jaipur).  राजस्थान की राजधानी जयपुर में सवा साल के बच्चे की तेंदुए ने हत्या कर दी। तेंदुआ उसे गले से दबाता हुआ जंगल की ओर खींच ले गयां। मां को बेटे की सिसकियां सुनाई दी तो मां तेंदुए के पीछे पीछे जंगल में दौड़ी। गांव के लोगों ने भी तेंदुए का पीछा किया लेकिन जब तक कलेजा का टुकड़ा मौत का निवाला बन चुका था। जयपुर के ग्रामीण इलाके जमवारामगढ़ का यह मामला है। जमवारामगढ़ क्षेत्र में स्थित टोडामीणा गांव में दहशत का माहौल है।

आंगन में खेल रहा था बच्चा, अचानक आ गया तेंदुआ

Latest Videos

दरअसल गांव में रहने वाले दिव्यांग गणपत लाल के बेटे की मौत हो गई। बेटा अपनी मां के साथ आंगन में ही था। घर के पालतू कुत्ते के साथ बेटा आंगन में खेल रहा था और कुछ ही मीटर दूरी पर मां काली बाई बर्तन साफ कर रही थी। शुक्रवार रात एक पल के लिए ही बेटे से नजर हटी थी कि इसी दौरान घात लगातार इंतजार कर रहा तेंदुआ कुत्ते पर झपटा। कुत्ता मिमियाती हुआ कमरे के अंदर घुस गया और दुबक गया। उसकी आवाज ही नहीं निकली।

जब तक कुछ समझ आता मासूम को दबोच जंगल ले गया

कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही तेंदुआ सवा साल के बच्चे को गले से दबाकर खींचता हुआ जंगल ले गया। मां की नजर बेटे पर गई तो उसके शरीर में खून जम गया। वह जैसे तैसे चीखती हुई तेंदुए के पीछे जंगल में दौड़ी। गांव के अन्य लोग भी वहां आ गए। तेंदुआ आधा किलोमीटर तक बच्चे को दांतों में दबाए खींचता रहा और जब उस पर गांव वालों ने पत्थर बरसाना शुरु कर दिया तो वह जंगल की ओर ओझल हो गया। बच्चे को वहीं छोड़ गया। बच्चे को तुरंत चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अब पूरे इलाके में दहशत है। वहीं अपने बच्चे को खोने के बाद मां बदहवास हालत में है।

उल्लेखनीय है कि अपनी मांगों को लेकर पिछली छह फरवरी से वनकर्मी हड़ताल पर चल रहे हैं। इस कारण जंगली जानवरों की ट्रैकिंग भी नहीं हो पा रही है। ऐसे मे जंगली जानवरों का आबादी में आने का खौफ बढ़ता जा रहा है।

इसे भी पढ़े- दर्दनाक खबर: मां को खोजने घर से निकली 16 माह की बच्ची, सामने आ गया तेंदुआ, जानिए फिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story