तो क्या इसलिए राजस्थान में नहीं बन सके नए जिले: CM अशोक गहलोत को इस बात का सता रहा था डर

Published : Feb 11, 2023, 10:48 AM IST
नए जिले

सार

राजस्थान में 10 फरवरी के दिन विधानसभा में हुए गफलत के बाद भी आखिरकार बजट पेश कर ही दिया गया। CM गहलोत ने हर वर्ग को साधने का लगभग सफलतम प्रयास कर लिया लेकिन यहां की जनता नए जिलों की आस कर रही थी वो पूरी ना हो सकी। किस वजह से cm गलहोत ने नही की घोषणा।

जयपुर (jaipur). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान के लिए साल 2023 का आम बजट पेश कर दिया। हालांकि इस बार सीएम ने हर वर्ग को बजट में ध्यान में रखा है फिर चाहे बाद बिजली किसानों के लिए फ्री करने की और आम आदमी के लिए 100 यूनिट फ्री करने की हो या फिर महिलाओं के लिए बसों में 50% फ्री किराया। सीएम अशोक गहलोत ने इन घोषणाओं के जरिए हर एक वर्ग को तो अपने पक्ष में करने की कोशिश की है लेकिन सीएम पार्टी में होने वाली आंतरिक फूट से बचने के लिए बजट में नए जिलों की घोषणा तक नहीं कर पाए हैं। सीएम नए जिलों की बात पर कहा है कि कमेटी की रिपोर्ट आने पर ही इस पर निर्णय किया जाएगा।

प्रदेश में कई विधानसभा क्षेत्रों को जिला बनाने की चल रही मांग

आपको बता दें कि राजस्थान में नीम का थाना केकरी ब्यावर कुचामन डीडवाना फलोदी समेत करीब एक दर्जन ऐसे विधानसभा क्षेत्र है। जिनको पिछले लंबे समय से जिला बनाने की मांग लेकिन इसके बाद भी सीएम ने नए जिलों की घोषणा इसलिए नहीं की है क्योंकि करीब एक दर्जन नए जिलों की मांग की जा रही है जबकि इसमें से 6 जिले ही नए बनाए जा सकते हैं। ऐसे में सीएम नहीं चाहते कि आधे जिले बनने पर पार्टी के नेताओं और विधायकों के बीच आपसी कलह की शुरुआत हो। हालांकि माना जा रहा है कि सीएम इस कार्यकाल में नए जिलों की घोषणा कर सकते हैं ।

सीएम ने कमेटी रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला लेने की बात कही

सीएम अशोक गहलोत के सबसे खास माने जाने वाले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर को भी पिछले लंबे समय से संभाग बनाने की मांग चली आ रही है। लेकिन इसके बाद भी सीकर को संभाग का दर्जा इस बजट में नहीं दिया गया है। इसके लिए भी सीएम अशोक गहलोत ने कमेटी की रिपोर्ट आने पर ही फैसला लेने की बात कही है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि सीएम नए जिलों की घोषणा नहीं करते और केवल सीकर को संभाग बनाने की घोषणा कर देते तो पार्टी के अन्य विधायकों को यूं लगता कि पीसीसी चीफ को खुश करने के लिए सीएम ने यह घोषणा कर दी है ।

वही राजस्थान में कुछ विधायक तो इस तरह से अपने क्षेत्र को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं मानो यही उनके जीवन का मुख्य मकसद हो। इन्हीं में से हैं राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा विधायक मदन प्रजापत। जो पिछले 1 साल से बिना जूते चप्पल नंगे पैर ही घूमते फिरते हैं। इनका कहना है कि जब तक उनके विधानसभा क्षेत्र बालोतरा को जिला घोषित नहीं किया जाता है तब तक वह नंगे पैर ही घूमेंगे।

इसे भी पढ़े- राजस्थान बजट 2023 की 10 बड़ी बाते: युवा, महिला और सरकारी कर्मचारी से लेकर किसान तक जानिए किसे क्या मिला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद