राजस्थान बजट 2023 की 10 बड़ी बाते: युवा, महिला और सरकारी कर्मचारी से लेकर किसान तक जानिए किसे क्या मिला

राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अपना 5वां बजट विधानसभा सदन में पेश कर दिया। जिसमें हर वर्ग के लिए घोषणाएं की गई है। इन कुछ प्वाइंट्स में जाने इस बजट की 10 बड़ी बाते। जानिए बजट से बच्चों, युवा से लेकर महिलाओं और कर्मचारी से लेकर किसान तक क्या मिला।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में भले ही कांग्रेस सरकार से बजट पेश करने में गलती हो गई हो लेकिन आज के दिन प्रदेश का बजट विधानसभा में पेश कर ही दिया गया। जिसमें सीएम अशोक गहलोत ने हर वर्ग को खुश करने की पूरी करने की है। इसके चलते हर वर्ग को ध्यान में रखकर कई घोषणाएं की गई है। इन 10 बातों में जानिए बजट (rajasthan budget 2023) में किसे क्या मिला।

1- राजस्थान बजट 2023 में तीन नए कॉलेज बनाने की घोषणा

Latest Videos

चिकित्सा सेवाओं में सरकार ने तीन नए मेडिकल कॉलेज दिए हैं। चिरजींवी ईलाज की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर सीधे 25 लाख रुपए कर दी है। नए सरकारी अस्पतालों की घोषणा के अलावा अन्य सरकारी अस्पतालों में भी सुविधाएं बढाई है। पंचकर्म, आयुर्वेद को भी प्रमोट किया गया है।

2-बजट 2023 की ताजा खबरः सरकारी कर्मचारियों के लिए ये सौगात

सरकारी कार्मिकों के लिए सरकार ने नई ग्रेड पे स्कीम निकाली है जो जिसमें प्रमोशन का समय कम किया गया है। साथ ही कई सेक्टर में ओपीएस लागू किया गया है। इसके अलावा संिवदाकर्मियों के लिए सरकार ने ठेका प्रथा को समाप्त कर उनको नियमित करने की घोषणा भी कर दी हैं।

3-बजट में महिलाओं की यात्रा में लगेगा आधा किराया

सरकार ने महिलाओं के लिए, सरकार ने सरकारी बसों में महिलाओं के लिए छूट का दायरा तीस फीसदी से बढाकर पचास फीसदी कर दिया है। राजस्थान रोडवेज की बस में अब महिलाओं का आधा टिकिट लगेगा।

4- इस राजस्थान बजट में कोविड में माता-पिता खोने वाले को ये तोहफा

कोरोना मे अपने माता और पिता दोनो को खो देने वाले बच्चों को 18 साल का होने पर सरकार ने सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। आपको बता दे कि बजट में इसकी घोषणा होने के बाद राजस्थान के सैकड़ों परिवारों को इस योजना में फायदा होने वाला है।

5- rajasthan budget 2023 किसानों के लिए खास रहा ये

किसानों के तीन हजार करोड के लोन सरकार ने माफ कर दिए हैं। पांच फीसदी ब्याज दर पर किसानों को मकान बनाने के लिए लोन दिया जाएगा। सरकार ने साठ हजार किसानों को एक हजार करोड का अनुदान देने की भी घोषणा की हैं। साथ ही जयपुर और जोधपुर में कैमिकल रहित खेती को भी बढ़ावा देने की घोषणा की है। एक लाख किसानों को किसानी यंत्र उपलब्ध कराएं जाएंगे।

6- बजट 2023 की ताजा खबरः पुलिस महकमे को मजबूत करने की बात

राजस्थान में पुलिस महकमे को मजबूत करने के लिए पांच सौ पुलिस वैन देने की घोषणा की हैं। इसके अलावा राजस्थान में पांच लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगें और इनको जिलों मे चल रहे अभय पुलिस कमांड सेंटर से जोडा जाएगा। जेलों में बंदियों की क्षमता बढ़ने के कारण नई बैरकों का निर्माण किया जाएगा।

7- बजट 2023 लेटेस्ट अपडेट - गरीब परिवार को मिले कई तोहफे

गरीब परिवारों को सरकार ने कई स्पेशल तोहफे दिए हैं। पांच सौ रुपए का सलेंडर दिया जाएगा। 76 लाा परिवारों को इसका फायदा मिलेगा। अन्नपूर्णा फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे जिसमें सीमित मात्रा मंें आटा, दाल, चावल, तेल होगा। हर महीने हर जिले में इसके पैकेट बांटे जाएंगे।

8- आम जनता से किसानों तक इतनी फ्री मिलेगी बिजली

सरकार ने सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के साथ ही किसानों को दो हजार यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। सौ यूनिट फ्री बिजली का फायदा प्रदेश के एक करोड से भी ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा।

9-Rajasthan Budget 2023 Live- नहीं की नए टैक्स की बात

गहलोत सरकार ने इस साल बजट में किसी तरह का कोई भी कर नहीं लगाया है। यह बजट की सबसे बडी घोषणा में से एक है। राजस्थान में बीमार उद्योग की यूनिट को फिर से शुरू करने पर रिप्स में शामिल किया जा सकेगा। इसके लिए रिप्स की अवधि बढ़ाई। एमनेस्टी स्कीम का समय बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया।

10- Rajasthan Budget 2023 Highlights: रिन्यूएबल एनर्जी पर होगा ध्यान

राजस्थान के बजट 2023 में रिन्यूएबल एनर्जी को प्रोत्साहित करने की बात कही गई है। इसेक लिए नई सीएनजी बसें लाने पर राहत देने की घोषणा की गई है। वहीं जो ऑपरेटर पुरानी बसों को सीएनजी (CNG) कराने की सराकार की पहल में सहयोग करेंगे उन्हें भी रियायत दी जाएगी। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस मैथड अपनाई जाएगी। ई- ऑफिस तकनीक अपनाने के बाद कागजी कार्रवाही से राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़े- राजस्थान बजट 2023: लाखों कर्मचारियों को गहलोत सरकार ने कर दिया खुश, पढ़ें प्रदेश सरकार के बजट की शानदार घोषणाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय