rajasthan budget 2023 latest: CM अशोक गहलोत का धार्मिक जादू, मेलें में आने वाले श्रद्धालुओं को दिया बड़ा तोहफा

राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल का 5वां बजट आज के दिन विधानसभा में पेश कर दिया है। सीएम ने इस बार भी हर वर्ग को ही ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। इसके चलते ही प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी घोषणा की है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 10, 2023 12:55 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (rajasthan budget 2023) पेश किया है। सीएम गहलोत ने इस बार भी हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की है। वहीं इस बार राजस्थान में धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी एक बड़ी घोषणा की गई है। यह घोषणा है कि राजस्थान के प्रसिद्ध देवी देवताओं के मेले के दौरान वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को किराए में बड़ी रियायत दी जाएगी।

इन तीर्थ स्थलों पर लगने वाले मेले में जाने पर लगेगा आधा किराया

सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर के लक्खी मेले और रणथंबोर के त्रिनेत्र गणेश और केवला देवी के मेले के दौरान इन स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज में 50% किराए की छूट दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव के आखिरी साल में सीएम अशोक गहलोत सब धर्म एक समान मास्टर स्ट्रोक को यूज कर अपना वोट बैंक सुरक्षित करेंगे ।

तीर्थ स्थल पर लगने वाले में मेलों में आते है लाखों श्रद्धालु

आपको बता दें कि सीकर जिले के बाबा खाटू श्याम का वार्षिक मेला 22 फरवरी से 4 मार्च तक होने जा रहा है। मेले के दौरान यहां 10 दिनों में करीब पचास लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। इन श्रद्धालुओं में से करीब 10 से 15 लाख श्रद्धालु रोडवेज के जरिए ही यहां पहुंचते हैं। पहले किराए में 30% की छूट होती थी जिसे अब 50% तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि देखना होगा कि बाबा खाटू श्याम के लक्खी मेले के दौरान सरकार यह घोषणा लागू कर पाती है या नहीं। इसके अलावा रणथंबोर के त्रिनेत्र गणेश और केला देवी के मंदिर में भी वार्षिक मेले के दौरान करीब 20 से 25 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़े- राजस्थान बजट 2023: लाखों कर्मचारियों को गहलोत सरकार ने कर दिया खुश, पढ़ें प्रदेश सरकार के बजट की शानदार घोषणाएं

Share this article
click me!