शादी में वेटर बनने आए थे 2 दोस्त, लेकिन मौत खींच ले गई...दिल दहला देने वाला था जयपुर का हादसा

 राजस्थान शाही अंदाज के लिए मशहूर है। जहां खुशियों की शहनाई बजाने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग आते हैं। लेकिन आज एक शादी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां वेडिंग में वेटर का काम करने आए दो दोस्तों की पानी में डूबने से एक साथ मौत हो गई।

 

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भी शादियों की धूम है। जयपुर शहर में आज करीब 1000 शादियां है। शादियों की इन्हीं खुशियों के बीच जयपुर में अभी कुछ देर पहले बड़ा हादसा हुआ है। शादी में केटरिंग करने के लिए आए 20 20 साल उम्र के 2 लड़कों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। जिस जगह पर शादी थी, उस जगह के नजदीकी एक फार्म हाउस में तालाब बना हुआ था। तालाब में नहाने के दौरान एक युवक का पैर फिसला, उसका दोस्त उसे बचाने के लिए पानी में उतरा तो वह भी अपना संतुलन खो बैठा । दोनों हाथ पैर मारते हुए पानी के अंदर समा गए । उनके साथी उन्हें तलाश करते हुए वहां पहुंचे तो दोनों के कपड़े वहां मिले। बाद में कैटरिंग के ठेकेदार को इसकी सूचना दी गई , उसने पुलिस को जानकारी दी । पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामला जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र का है।

रवि और कालिया नाम के दो दोस्त की एक साथ मौत

Latest Videos

मुहाना थाना पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन में आज बड़ी शादी है । करीब 15 सौ से ज्यादा मेहमान इस शादी में शामिल होने वाले हैं । शादी में कैटरिंग का काम संभालने वाले ठेकेदार इमरान ने जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से कई युवकों को केटरिंग और वेटरिंग के लिए बुलाया था। उनमें रवि और कालिया नाम के दो दोस्त भी थे । दोनों जयपुर के ही ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से ठेकेदार के बुलाने पर वहां पहुंचे थे। शाम को शादी समारोह शुरू होने से पहले दोपहर में तैयारियां चल रही थी । इन्हीं तैयारियों के बीच में रवि और कालिया नजदीक ही एक तालाब में नहाने चले गए और उसके बाद दोनों की मौत हो गई।

इलाके में मचा कहोराम...सदमें में दोनों के परिवार

एसडीआरएफ की टीम ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों की लाशें निकाली । उधर ठेकेदार ने दोनों के परिवार को सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। जवान बेटों की मौत के बाद दोनों के परिवार सदमे में हैं । पुलिस ने दोनों लाशों को नजदीक ही महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।

यह भी पढ़ें-रिसेप्शन में सजने के लिए कमरे में गए थे दूल्हा-दुल्हन, चीखने की आवाज आई और दोनों की मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat