रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, 2 घंटे में पहुंच जाएंगे राजस्थान से अयोध्या, 1 फरवरी से बुकिंग शुरू

Published : Jan 19, 2024, 06:35 PM IST
flight

सार

जिन रामभक्तों के पास कम समय है और वे अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन करना चाहते हैं। उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। वे राजस्थान से अयोध्या महज दो घंटे में पहुंच जाएंगे। अच्छी बात यह है कि वे एक ही दिन दर्शन कर वापस अपने घर भी लौट सकते हैं।

जयपुर. अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही राजस्थान के जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो जाएगी। जो सुबह 7 बजे जयपुर से उड़कर 9.30 बजे तक अयोध्या पहुंच जाएगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे वहां से चलकर शाम 5.30 बजे फिर राजस्थान आ जाएगी। इस दौरान आराम से व्यक्ति रामलला के दर्शन कर लेंगे।

1 फरवरी से शुरू होगी बुकिंग

प्रभु श्री राम के लाखों भक्तों के लिए खुश खबर है।‌ कुछ दिन पहले राजस्थान से चार ट्रेन अयोध्या के लिए शुरू की गई है। इनका संचालन अगले महीने से होगा।‌ लेकिन अब जो खबर आई है वह और भी सुखद है।‌ जयपुर समेत राजस्थान के लाखों लोगों के लिए अब अयोध्या तक के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है। इसका संचालन एक फरवरी से होगा और इसके लिए बुकिंग भी शुरू करने की तैयारी है।‌

सप्ताह में चार दिन रहेगी फ्लाइट

अभी तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी और लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डायरेक्ट उड़ान थी, लेकिन अयोध्या के लिए जयपुर से सीधी कोई उड़ान शुरू नहीं की गई थी।अब हफ्ते में चार दिन अयोध्या के लिए उड़ान शुरू की जा रही है।‌ स्पाइसजेट की दो उड़ान अगले महीने की पहली तारीख से यह उड़ान भरेंगी। उड़ान सवेरे 7 बजे से चलेगी जो करीब 9.30 बजे तक एयरपोर्ट अयोध्या पहुंच जाएगी और उसके बाद वहां से करीब 3 बजे उड़ान रवाना होगी जो 5:30 बजे तक वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगी।‌ यह उड़ान सप्ताह में चार दिन चलेगी । इनमें मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार शामिल है।‌

सीधी फ्लाइट से आसान होगा सफर

राजस्थान से अयोध्या जाने वाली यह इकलौती सीधी उड़ान है जो अब शुरू की जा रही है। इसके लिए क्वेरी आना शुरू हो गई है। अयोध्या जाने और वापस लौटने का रेंट कितना होगा। फिलहाल यह सामने नहीं आया है। लेकिन स्पाइसजेट ने इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए जयपुर से सूरत और सूरत से जयपुर वाली उड़ान को आगामी दिनों तक रद्द कर दिया है। स्पाइसजेट के अलावा अन्य विमान कंपनियां भी जल्द ही अयोध्या के लिए फ्लाइट संचालन की तैयारी करने में जुट गई हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में