ट्रोल हो गई जयपुर पुलिसः अपनी ही सरकार को बता दिया अकर्मण्य और भ्रष्टाचार, गलती सुधारने से पहले वायरल हुआ मैसेज

राजस्थान की प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस CM गहलोत को बता दिया अकर्मण्यता, भ्रष्टाचार, किसान, युवा, महिला, और दलित विरोधी। जब तक पुलिस को अपनी गलती समझ आई और सुधार करने गई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अब सोशल मीडिया में जयपुर यातायात पुलिस हो रही ट्रोल।

जयपुर (jaipur news). राजधानी जयपुर की पुलिस अपनी शानदार कार्यशैली के लिए जानी जाती है। लेकिन जयपुर की यातयात पुलिस की सोशल मीडिया पर खिंचाई हो रही है। मामला बेहद मामूली है लेकिन पुलिस के गले आ पड़ा है। बताया जा रहा है कि सीएम ऑफिस से इसका जवाब तक मांग लिया गया है। पुलिस को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

बीजेपी ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली रैली

Latest Videos

दरअसल मंगलवार के दिन जयपुर में भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। दावा किया जा रहा है कि इसमें चालीस हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। इस आयोजन से पहले कल यानि सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय से जयपुर की यातायात पुलिस को एक पत्र भेजा गया था जिसमें रेली के बारे में जानकारी मांगी गई और सूचना दी गई थी।

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ रैली निकालने मांगी परमिशन

इस प्रदर्शन में भाजपा ने अपने पत्र में कांग्रेस सरकार के लिए लिखा था कि कांग्रेस सरकार अकर्मण्यता, भ्रष्टाचार, किसान, युवा, महिला, और दलित विरोधी है। इसे लेकर भाजपा रैली कर रही है और सरदार पटेल मार्ग के सामने भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर सभा करेगी। इसके लिए यातायात को डायवर्ट किया जाना है।

जयपुर यातायात पुलिस सोशल मीडिया में होने लगी ट्रोल

यातायात पुलिस ने इसी मैसेज को कॉपी कर पेस्ट कर दिया और इसकी जानकारी सभी मीडिया हाउस, सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर डाल दी गई। लेकिन बाद में जब पुलिस की खिल्ली उड़ने लगी और मामला सीएमओ तक पहुंचा तब जाकर इसे सही किया गया। बाद में तो हर जगह से मैसेज डिलिट किये गए। लेकिन जब तक तेजी से वायरल हो गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk