
जयपुर (jaipur news). राजधानी जयपुर की पुलिस अपनी शानदार कार्यशैली के लिए जानी जाती है। लेकिन जयपुर की यातयात पुलिस की सोशल मीडिया पर खिंचाई हो रही है। मामला बेहद मामूली है लेकिन पुलिस के गले आ पड़ा है। बताया जा रहा है कि सीएम ऑफिस से इसका जवाब तक मांग लिया गया है। पुलिस को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
बीजेपी ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली रैली
दरअसल मंगलवार के दिन जयपुर में भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। दावा किया जा रहा है कि इसमें चालीस हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। इस आयोजन से पहले कल यानि सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय से जयपुर की यातायात पुलिस को एक पत्र भेजा गया था जिसमें रेली के बारे में जानकारी मांगी गई और सूचना दी गई थी।
बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ रैली निकालने मांगी परमिशन
इस प्रदर्शन में भाजपा ने अपने पत्र में कांग्रेस सरकार के लिए लिखा था कि कांग्रेस सरकार अकर्मण्यता, भ्रष्टाचार, किसान, युवा, महिला, और दलित विरोधी है। इसे लेकर भाजपा रैली कर रही है और सरदार पटेल मार्ग के सामने भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर सभा करेगी। इसके लिए यातायात को डायवर्ट किया जाना है।
जयपुर यातायात पुलिस सोशल मीडिया में होने लगी ट्रोल
यातायात पुलिस ने इसी मैसेज को कॉपी कर पेस्ट कर दिया और इसकी जानकारी सभी मीडिया हाउस, सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर डाल दी गई। लेकिन बाद में जब पुलिस की खिल्ली उड़ने लगी और मामला सीएमओ तक पहुंचा तब जाकर इसे सही किया गया। बाद में तो हर जगह से मैसेज डिलिट किये गए। लेकिन जब तक तेजी से वायरल हो गए थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।