
जयपुर. राजधानी जयपुर में रेल हादसा सामने आया है। रेल हादसे के बाद रेलवे ने करीब आधा दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अब ट्रेन कैंसिल होने के बाद हजारों यात्री परेशान हो चुके हैं। फिलहाल रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में लगे हुए हैं। इस रेल हादसे के चलते राजस्थान के सबसे रेलवे रूट अजमेर और जयपुर के बीच चलने वाली सबसे ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वहीं कुछ गाड़ियां आज देरी से चलेगी।
जयपुर में फुलेरा रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतर गए कई डिब्बे
दरअसल यह रेल हादसा जयपुर में फुलेरा रेलवे ट्रैक पर हुआ। जहां आज एक मालगाड़ी गुजर रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। जिसके चलते रेलवे ने जयपुर से फुलेरा अजमेर और जोधपुर रूट पर चलने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
जयपुर से सूरतगढ़ की तरफ जा रही थी यह ट्रेन
वही जयपुर से सूरतगढ़ की तरफ जाने वाली ट्रेन को जयपुर से कुछ किलोमीटर आगे कनकपुरा स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि घटना जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई। सुबह 5:30 बजे के करीब जयपुर से फुलेरा की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि गनीमत रही कि जिस दौरान हादसा हुआ तब माल गाड़ी खाली थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
जयपुर में इन 7 ट्रेनें को किया गया कैंसिल
रेलवे की अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि हादसे का कारण ट्रेन के पहिए के कुछ पार्ट्स टूटना हो सकता है। हालांकि पूरी जांच होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। आपको बता दें कि इस हादसे के बाद जयपुर मारवाड़, मारवाड़ जयपुर, जयपुर जोधपुर,जोधपुर जयपुर, अजमेर जयपुर और जयपुर अजमेर ट्रेन रद्द कर दिया गया है जबकि जयपुर सूरतगढ़ ट्रेन का कनकपुरा से आगे जाना रद्द कर दिया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।