जयपुर में ट्रेन हादसा: चार घंटे से बंद है ट्रैक, रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेन को किया कैंसिल

राजस्थान से रेल हादसे की खबर आई है। यह एक्सीडेंट जयपुर में फुलेरा रेलवे ट्रैक पर हुआ। जहां मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए।इसके चलते अजमेर और जयपुर के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

जयपुर. राजधानी जयपुर में रेल हादसा सामने आया है। रेल हादसे के बाद रेलवे ने करीब आधा दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अब ट्रेन कैंसिल होने के बाद हजारों यात्री परेशान हो चुके हैं। फिलहाल रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में लगे हुए हैं। इस रेल हादसे के चलते राजस्थान के सबसे रेलवे रूट अजमेर और जयपुर के बीच चलने वाली सबसे ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वहीं कुछ गाड़ियां आज देरी से चलेगी।

जयपुर में फुलेरा रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतर गए कई डिब्बे

Latest Videos

दरअसल यह रेल हादसा जयपुर में फुलेरा रेलवे ट्रैक पर हुआ। जहां आज एक मालगाड़ी गुजर रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। जिसके चलते रेलवे ने जयपुर से फुलेरा अजमेर और जोधपुर रूट पर चलने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

जयपुर से सूरतगढ़ की तरफ जा रही थी यह ट्रेन

वही जयपुर से सूरतगढ़ की तरफ जाने वाली ट्रेन को जयपुर से कुछ किलोमीटर आगे कनकपुरा स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि घटना जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई। सुबह 5:30 बजे के करीब जयपुर से फुलेरा की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि गनीमत रही कि जिस दौरान हादसा हुआ तब माल गाड़ी खाली थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

जयपुर में इन 7 ट्रेनें को किया गया कैंसिल

रेलवे की अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि हादसे का कारण ट्रेन के पहिए के कुछ पार्ट्स टूटना हो सकता है। हालांकि पूरी जांच होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। आपको बता दें कि इस हादसे के बाद जयपुर मारवाड़, मारवाड़ जयपुर, जयपुर जोधपुर,जोधपुर जयपुर, अजमेर जयपुर और जयपुर अजमेर ट्रेन रद्द कर दिया गया है जबकि जयपुर सूरतगढ़ ट्रेन का कनकपुरा से आगे जाना रद्द कर दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM