राजस्थान में बारिश के बाद फिर सर्दी बनी आफत: आधे से ज्यादा प्रदेश कोहरे की चपेट में, शीतलहर ने भी परेशान किया

राजस्थान में दो दिन तक जोरदार बारिश होने के बाद एक बार फिर से शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में कोहरा छाया हुआ है। हालात ये हो गए है कि लोग 40 से 50 मीटर से अधिक दूरी का देख नहीं पा रहे है। जानिए अपने जिले के ताजा हाल।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में 2 दिन तक जोरदार बारिश के बाद एक बार फिर शीत लहर शुरू हो चुकी है। वही आज राजस्थान के करीब 15 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। ऐसे में विजिबिलिटी करीब 40 से 50 मीटर ही रह पाई। हालांकि मौसम साफ होने के साथ-साथ कोहरा भी कम होता गया लेकिन सुबह मानो यूं लगा हो कि आधार राजस्थान कोहरे में ही बसा हुआ हो। वही शीतलहर का असर बढ़ने से प्रदेश के लोगों को एक बार फिर इस सर्दी का एहसास होने लगा है।

Latest Videos

जानिए अपने जिले का मौसम का हाल

राजस्थान में आज तापमान की बात करें तो ज्यादातर जिलों में तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में आज न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वही जयपुर के जोबनेर और माउंट आबू में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आज और कल राजस्थान में शीत लहर चलने की संभावना है ऐसे में तापमान में दो से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी।

दो सप्ताह तक बदल सकता है मौसम

आपको बता दें कि राजस्थान में शीतलहर का असर पहाड़ी इलाकों में चलने वाली सर्द हवाओं पर निर्भर होता है। यदि पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी होती है तो राजस्थान में सर्दी भी ज्यादा होगी और शीतलहर का असर ज्यादा रहेगा क्योंकि पहाड़ी इलाकों की तरफ से चलने वाली सर्द हवाएं राजस्थान, पंजाब सहित कई इलाकों में रुख करती है। ऐसे में इन इलाकों में अपने आप ही सर्दी का असर बढ़ जाता है। वहीं यदि मौसम विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल प्रदेश में आगामी दिनों में कोई भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने वाला है। ऐसे में बारिश की संभावना भी कम है हालांकि अगले 2 सप्ताह तक सर्दी का असर बना रह सकता है इसके बाद सर्दी का असर कम होना शुरू होगा।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में मौसम के ताजा हालः मावठ के बाद अब 20 से ज्यादा जिलों में सुबह छाया कोहरा, फिर बढ़े सकती है सर्दी

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा