
जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात बड़ा घटनाक्रम हुआ। देर रात करीब 1:00 बजे 15 लाख रुपए की एक लग्जरी कार सिर्फ 1:30 मिनट के अंदर अंदर जलकर कबाड़ बन गई। जब तक मदद मिल पाती तब तक कार का मालिक वहीं खड़ा कार को जलता देखता रह गया। यह पूरा घटनाक्रम देर रात जयपुर के गांधी सर्किल के पास हुआ।
बीच रोड अचानक निकलने लगा धुआं
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह कार रश्मि शर्मा के नाम से ली गई थी। कार में बीती रात एक व्यक्ति बैठा था, जो रश्मि के परिवार का था। वह किसी प्रोग्राम से लौट रहे थे। गांधी सर्किल से गुजरने के दौरान अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। कार चला रहे चालक ने कार को साइड में लगाकर बोनट चेक करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही सेकंड में बोनट से तेजी से आग फैली और ड्राइविंग सीट तक आ पहुंची।
कार में आग लगने से पहले बाहर निकला चालक
कार मालिक ने चलती कार को बीच सड़क ब्रेक लगाकर रोका और खुद को कार से बाहर किया। उसके बाद तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। लेकिन 15 लाख रुपए की है कार जलकर कबाड़ बन गई। पुलिस जब तक मदद के लिए पहुंचती कार पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।
क्रेन से हटानी पड़ी कबाड़ बनी कार
उसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बीच सड़क से हटाया। कार के मालिक ने आज सवेरे इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि यह कार Kia कंपनी की कार है। इस कंपनी की कार का यह टॉप मॉडल बताया जा रहा है। अब पुलिस और कंपनी के प्रतिनिधि आग लगने के कारणों का खुलासा करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि कार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह आग लगी और उसके बाद तेज हवा के कारण आग ने पूरी कार को नष्ट कर दिया।
देखिए कैसे मिनटों के कबाड़ बनी कार….
इसे भी पढ़े- घर में लगी आग तो पालतू कुत्ता फ़रिश्ता बन आया सामने, पूरे परिवार को बचाने के लिए दे दी अपनी जान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।