जोधपुर के जिस घर में बेटे के जन्म की मनाई जानी थी खुशियां वहां पसरा मातम, पैदा होने से पहले उठा पिता का साया

राजस्थान के जोधपुर शहर से जो खबर सामने आई है वो एक बार को आपको दिल झकझोर देगी। यहां बेटे के जन्म के ठीक पहले पिता की मौत हो गई। तीन बेटियों के बाद जन्मा था बेटा घर वाले मनाने वाले थे जश्न लेकिन इस खबर ने परिवार में मचा दिया कोहराम

जोधपुर (jodhpur). राजस्थान के जोधपुर जिले से जो खबर सामने आई है वह आपको झकझोर देगी। जन्म, मरण सब कुछ एक साथ। परिवार को सालों से जिस खुशी का इंतजार था वह मिली भी लेकिन परिवार खुशी मनाने की जगह गम मना रहा है। परिवार में अब डेढ़ साल से लेकर सत्तर साल तक की बच्चियां और महिलाएं ही बची हैं साथ ही चंद घंटो पहले जन्मा बेटा ही अब परिवार का वारिस है।

केस की जांच करने जा रहे पुलिसकर्मी, मौत से हो गया सामना

Latest Videos

दरअसल जोधपुर जिले में शनिवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। हादसे में कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कार को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में कार चालक राजू राम की जान चली गई। साथ ही कार में बैठे मोहन राम और तेजाराम की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हैं उनको जोधपुर में भर्ती कराया गया है। जोधपुर पुलिस ने बताया कि कार में जोधपुर जिले के चार पुलिसकर्मी सवार थे। ये लोग एक निजी कार से किसी केस की जांच पड़ताल करने के लिए नागौर जा रहे थे। लेकिन जोधपुर से बाहर निकलने के दौरान मौत से सामना हो गया।

कुछ घंटों पहले जन्मे बच्चे के सिर से उठा पिता का साया

हादसे में कार चालक राजूराम की भी जान चली गई। राजूराम की मौत के बाद अब परिवार की जो स्थित सामने आई है वह आपको अंदर तक हिला देगी। राजूराम की बूढी मां और पत्नी के साथ ही तीन बेटियां जिनकी उम्र 11 साल, सात साल और डेढ़ साल है...। एक ही घर में रहती हैं। जिस दिन राजूराम की हादसे में मौत हुई उसकी मौत के कुछ देर पहले ही पत्नी को प्रसव पीडा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ घंटों के बाद बेटा पैदा हुआ। लेकिन उसके कुछ ही देर पहले पिता की मौत हो गई। रविवार दोपहर राजूराम की बड़ी बेटी ने पिता की चिता को अग्नि दी तो गांव के लोग अपनी आखें नम होने से नहीं रोक सके। पूरे गांव में मातम सा माहौल बना हुआ है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में मौत लेकर आई रविवार की रात: दर्दनाक सड़क हादसें में 13 लोगों की चली गई जान, 4 की हालत गंभीर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि