राजस्थान में मौत लेकर आई रविवार की रात: दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की चली गई जान

राजस्थान में बीती रात हादसों की रात रही। प्रदेश में एक के बाद एक कई रोड एक्सीडेंट हुए है। इन हादसों के चलते अभी तक 13 लोगों की जान चली गई है, वहीं 7 लोग घायल हुए है, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में रविवार की रात मौत बनकर बरसी हैं। आंधी, तूफान और बारिश के बीच एक के बार एक कई सड़क हादसे हुए हैं राजस्थान के अलग अलग जिलों में। इन हादसों में तेरह लोगों की जान जा चुकी है अब तक। हादसे में घायलों की संख्या सात है। जिनमें से चार की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। ये हादसे बीकानेर, बांरा, पाली, चित्तौडगढ़ और जयपुर शहर में हुए हैं।

Latest Videos

पहला हादसा बीकानेर में- टुकड़ों में समेटने पड़े लोगों के शव

बीकानेर के नपासर इलाके में जयपुर रोड पर बीती रात एक ट्रेलर ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर का अगला हिस्सा कार पर चढ़ गया। कार टीन के डिब्बे की तरह पिचक गई। कार में चार लोग सवार थे। चारों ने मदद मिलने से पहले दम तोड़ दिया। कार सवार चारों लोग श्री डूंगरगर इलाके से बीकानेर की ओर जा रहे थे और ट्रेलर बीकानेर की ओर से आ रहा था। कार को काटकर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाल जा सका। कार में सवार लोगों की पहचान शिवराज, किशन, रामकरण और रतन के रुप में की गई है।

दूसरा एक्सीडेंट- पाली जिले में- गुजरात से जियारत करने आया था परिवार

उधर पाली जिले में भी देर रात सड़क हादसा हुआ। गुजरात का एक परिवार कार में सवार लोकर अजमेर में दरगाह पर जियारत करने आया था। मन्नत मांगने के बाद परिवार वापस लौट रहा था इस दौरान कार पाली जिले में सामने से आ रही वैन से टकरा गई। वैन सवार पति पत्नी और कार सवार एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि पाली सोजत हाइवे पर नागा की बगीची के पास से हादसा हुआ। हादसे में कार सवार अमरेली गुजरात निवासी अल्ताफ खान की मौत हो गई। कार में परिवार के छह लोग और सवार थे। सभी को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उधर वैन में सवार पाली निवासी चोलाराम और उनकी पत्नी हरकू देवी की मौत हो गई। वहीं उनका जमाई पुखाराम जाट गंभीर घायल हो गया। वैन में सवार दम्पत्ति अपनी बीमार बहन से मिलने जा रहे थे।

बेटी का इलाज कराकर लौट रहे पिता और बेटी की मौत

बांरा और चित्तौडगढ़ जिले में भी चार लोगों की मौत हुई है बीती रात। बांरा जिले में किशनगंज इलाके में बीती रात प्रकाश नाम का व्यक्ति अपनी बेटी भग्गो के साथ रामपुर अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान एक ट्रक ने पिता और पुत्री को कुचल दिया। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार से पुलिस को पता चला कि बेटी का इलाज कराने के बाद पिता लौट रहा था।

मजदूरों को कुचलता निकला ट्रक

उधर चित्तौडगढ़ में रविवार रात कोटा बाईपास के नजदीक एक प्लास्टिक फैक्ट्री से काम कर बाहर निकल रहे तीन दोस्तों को ट्रक ने कुचल दिया। उनमें से दो की मौत हो गई। तीसरा साथी गंभीर घायल है। पुलिस ने बताया कि सुशील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हिमांशु और रामकुमार की मौत हो गई। उधर जयपुर जिले में भी दो हादसे हुए। शिवदासपुरा इलाके में एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। वहीं सांगानेर इलाके में अमित नाम के युवक को कार ने टक्कर मार दी। अमित की भी जान चली गई।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से गाड़ी के उड़े परखच्चे, छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 3 लोगों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा