राजस्थान में ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े लूट: लुटेरे को पकड़ने के चक्कर में व्यापारी का हुआ ये हाल, देखिए वीडियो

राजस्थान के बीकानेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े लूट की वारदात की। उन लुटेरों को पकड़ने के चक्कर में दुकान मालिक औंधे मुंह गिर कर फिसल गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में हुई कैद। देखें वीडियो

बीकानेर (bikaner). राजस्थान के बीकानेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ज्वेलरी शॉप पर खरीदारी करने के बहाने आए दो युवक एक अंगूठी लेकर फरार हो गए। जब दुकान मालिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। हालांकि इसके बाद भी व्यापारी ने एक लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन फिर भी लुटेरा वहां से बच निकला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में की लूट

Latest Videos

घटना अजमेर के गजनेर रोड की है। पुलिस ने बताया कि हरि ज्वेलर्स पर बीती शाम दो युवक खरीदारी करने के लिए पहुंचे। सबसे पहले एक लड़का दुकान पर आया। जिसने ज्वेलरी खरीदने की बात बताई। इसके बाद दुकानदार ने उसे एक सोने की अंगूठी दिखाई। अंगूठी पहनने के बाद युवक ने उतारी ही नहीं। कुछ देर बाद ही दूसरा युवक भी वहां आ गया। जिसने खुद के पास रखा लाल मिर्च पाउडर व्यापारी की आंखों में डाल दिया। इसके बाद दोनों युवक वहां से फरार हुए।

लुटेरों को पकड़ने के चक्कर में ओंधे मुंह गिरा व्यापारी

आंखों में मिर्ची का पाउडर पड़ने के बाद भी व्यापारी ने हार नहीं मानी और पकड़ लिया पर एक युवक को पकड़ने के चक्कर में वह औंधे मुंह गिर गया। व्यापारी ने उसकी जैकेट पकड़कर रोकना चाहा तो वह जैकेट ही छोड़ कर भाग गया। इस दौरान व्यापारी भी फिसलकर दुकान के बाहर गिर गए। फिलहाल बीकानेर पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि रविवार को मौसम बारिश का होने के चलते बाजार बिल्कुल ठंडा था। मतलब ज्यादातर दुकानें बंद ही थी। वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी न के बराबर थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने यह चोरी की है।

लुटेरों को पकड़ने के चक्कर में व्यापाी का हो गया ये हाल..

इसे भी पढ़े- सिपाही ने साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर की लूट, मैनेजर और सेल्समैन को पीटा, देखें CCTV VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द